पुलिस ने दावा किया कि एयरहोस्टेस कंपनी की डायरेक्टर बनी गीतिका शर्मा खुदकुशी से पहले कई बार प्रेगनेंट हो चुकी थी। उसका अलग-अलग जगहों पर अबॉर्शन भी कराया गया था। इस मामले में कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार की गई अरुणा चड्ढा की पुलिस रिमांड की अवधि एक दिन और बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने अदालत को बताया कि अरुणा से कई दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ करनी है साथ ही कुछ सीक्रेट बातें हैं जो ओपन कोर्ट में नहीं बताई जा सकती, लिहाजा कोर्ट रिमांड पेपर देख सकती है। रिमांड पेपर देखने के बाद अदालत ने अरुणा की पुलिस रिमांड की अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दी। पीटीआई के मुताबिकपुलिस ने कोर्ट को बताया कि अरुणा चड्ढा को उन जगहों पर पुष्टि कराने के लिए ले जाया जाना है जिन जगहों पर गीतिका के गर्भपात कराये गये।
हालांकि गोपाल कांडा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। दिल्ली पुलिस की कई टीम कांडा के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं लेकिन गीतिका की प्रेग्नेंसी संबंधी पुलिस के खुलासे के बाद इस मामले भूचाल आ गया है। जाहिर है इससे गोपाल कांडा की मुश्किलें और बढ़ेंगी। कांडा के खिलाफ और भी धाराएं बढ़ सकती हैं। कांडा का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। देश के बाहर जाने वाले रास्तों पर भी निगरानी रखी जा रही है, लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ।
तीन गाड़ियों में आए लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मियों ने सवा घंटे तक कांडा की कोठी में तलाशी ली। पुलिस की एक अन्य टीम ने एमडीएलआर एयरलाइंस की ऑफिस बिल्डिंग, सुशांत लोक स्थित कांडा के पार्क प्लाजा होटेल, ग्वाल पहाड़ी, फार्महाउस पर भी दबिश दी। कांडा के आलीशान घर से एक युवक को हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर पंकज मलिक ने पत्रकारों को बताया कि वे फरार कांडा की तलाश में यहां आए थे, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की छह टीमें कांडा की तलाश में जुटी हैं। हिरासत में लिए गए युवक का कांडा से क्या संबंध है, इसका तो नहीं पता चला। लेकिन जिस तरह से घर की महिलाएं उसे छुड़ाने के लिए पीछे भाग रही थीं, इससे पता चलता है कि युवक निकट परिजन है। दिल्ली पुलिस जब इस युवक को टवेरा में बैठाकर ले जा रही थी, तो दो महिलाओं सहित चार लोगों ने स्विफ्ट डिजायर कार में पुलिस की गाड़ी का पीछा भी किया।
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम शमीना शफीक के नेतृत्व में एमडीएलआर के ऑफिस पहुंची, जहां उन्होंने अंकित आहलूवालिया व एक अन्य कर्मचारी से पूछताछ की। शफीक का कहना है कि वह जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर एनसीडब्ल्यू को सौंप देंगी।
कांडा सोमवार को सरेंडर कर सकता है
कांडा ने गुरुवार की अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बाद कोर्ट में सरेंडर करने की अनुमति मांगी थी। कांडा के भाई गोविंद कांडा और हरियाणा वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुआनीवाला ने बताया है कि इस याचिका को विशेष अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अब कांडा सोमवार को दिल्ली की रोहिणी अदालत में सरेंडर कर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस गोपाल कांडा को फरार घोषित कर चुकी है। सिरसा से लेकर गोवा तक कांडा के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। कांडा की तलाश में पुलिस पश्चिम बंगाल तक की खाक छान आई है। लेकिन कांडा किस कोने में छिपे हैं पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी गोपाल कांडा के मामले से पल्ला झाड़ लिया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा ‘मुझे नहीं पता वे कहां हैं। वे मेरी सरकार में मंत्री थे, मैंने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। अब यह दिल्ली का मैटर है।’