धार्मिक भावनायें भड़काने वाला साहित्य बांटने में बवाल, दो भंते हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार सायं काल शहर के मुख्य चौराहे चौक पर हिदू देवी देवताओं के विषय में कथित आपत्तिजनक साहित्य विरतण कर रहे दो बौद्ध भिक्षुओं को आक्रोषित नागरिकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पूंछतांछ जारी थी।

विदित है कि सायंकाल करसल वाटसल बिहार निवासी भंते धम्मपुत्र व उनका चेला भंते सिद्धार्थ शहर में चौक चौराहे पर आपत्तिजनक साहित्य वितरित कर रहे थे। इसमें अन्ना हजारे व आरएसएस के साथ एक हिंदू देवता पर भी कटाक्ष किया गया था। इन दोनों द्वारा वितरित की जा रही पुस्तिका में अन्ना हजारे को आरएसएस का एजेंडा बताते हुए उनके लोकपाल से भारत के संविधान को खतरा बताया गया था। अन्ना व उनकी मुहिम को भारत के मूलवंशी शूद्रों का विरोधी करार दिया गया है। साथ ही अन्ना के आराध्य गणपति बप्पा व जाति विशेष पर भी कटाक्ष किया गया है।

बौद्ध भिक्षुओं द्वारा वितरित की जा रही पुस्तिका को पढ़कर कुछ लोगों ने आपत्ति की तो वहां भीड़ एकत्र हो गयी। एकत्र भीड़ ने आक्रोश में दोनों के साथ अभद्रता भी कर दी व बाद में कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कोतवाली में पूंछतांछ कर रही है।