आरोपी छूट गये मगर देर शाम कालिंदी की डॉग स्कार्ट ने की सघन चेकिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन स्टेशन मास्टर नरेन्द्र मिश्रा को फोन पर कालिंदी ट्रेन उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जैसे राई का पहाड़ बन गया। फतेहगढ़ से लेकर दिल्ली लखनऊ तक के अधिकारियों की सांसें फूल गयीं। जहां कल प्रशासन पूरे दिन हरकत में रहा वहीं आज रेलवे विभाग के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ने फर्रुखाबाद स्टेशन पर डेरा जमाकर सघन चेकिंग अभियान चलाकर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को चेक किया।

वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त इज्जत नगर एम एस राना शनिवार की शाम फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंचे और मामले के बारे में गहनता से पूछताछ की। पूछताछ के बाद कालिंदी एक्सप्रेस में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में डॉग स्कार्ट के द्वारा ट्रेन व प्लेटफार्म को चेक किया गया। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु ट्रेन या प्लेटफार्म पर नहीं मिली। इस दौरान आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार व जीआरपी के इंस्पेक्टर सुनील शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

आरोपियों को जीआरपी ने पीटकर छोड़ा
बीते दिन स्टेशन मास्टर को धमकाने में पकड़े गये युवक राजीव व रामनिवास को पुलिस ने देर शाम ही दबोच लिया था। पुलिस दोनो को शहर कोतवाली ले आयी। जहां आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार व जीआरपी इंस्पेक्टर सुनील शर्मा भी मौजूद रहे। दोनो से सघन पूछताछ की गयी। इस दौरान जीआरपी एसओ सुनील शर्मा ने आरोपी की गुस्से में जमकर पिटायी की। आरोपी गिड़गिड़ाता रहा। मगर एसओ ने उसकी एक न सुनी और जबर्दस्ती उन लोगों से कबुलवाने की बात करते रहे। पुलिस ने युवकों का मोबाइल भी जब्त कर लिया था। आज दोनो युवकों को मारपीट करने के बाद वरी कर दिया गया।