फर्रुखाबाद: नगर पालिका में शनिवार को हुई पहली बैठक में महज 15 मिनट में ही 65 प्रस्ताव पारित हो गये। नगर पालिका के कर्मचारी अखिलेश तिवारी ने प्रारंभ के कुछ प्रस्ताव पढ़कर सुनाये व अन्य के विषय में एजेंडे के अनुसार कह कर स्वीकृति का प्रस्ताव रखा तो वहां मौजूद सभासदों ने स्वीकृति दे दी। प्रस्ताव पढ़े जाने के दौरान मनोज अग्रवाल के कुछ खास सभासद ही “मंजूर”-“मंजूर” के नारे लगा रहे थे बाकी सभासद चुपचाप मूक दर्शक की मुद्रा में थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे बैठक न हो कोई अभ्यस्त चरवाहा भेड़ों को बड़ी कुशलता से अपने गंतव्य की ओर हांके लिये जा रहा हो। पालिका की पहली बैठक में स्थायी समितियों के गठन का तो खैर प्रश्न ही नहीं था। जब यह बिंदु ईओ ने एजेंडे में ही नही रखा तो भला अध्यक्ष महोदया अलग से प्रस्ताव क्यों लातीं।
शनिवार को तीन बजे टाउनहाल सभाहाल में पहुंचे एमएलसी मनोज अग्रवाल व उनकी पत्नी/ नव निर्वाचित अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के सभागार में पहुंचते ही बैठक प्रारंभ हो गयी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने एमएलसी मनोज अग्रवाल को पदेन सदस्य के तौर पर शपथ दिलायी। बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा तो दूर चर्चा के उपक्रम तक के बिना महज 15 मिनट के अंदर एजेंडे में दिये गयी सभी 65 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गयी। बेचारी नौसिखिया सभासद इतने से ही खुश होकर बैरंग लौट आये कि उनका प्रस्ताव स्वीकृत हो गया। इस प्रस्ताव पर कभी अमल भी होगा या नहीं, यह वह बेचारे नहीं जानते।
पहली मीटिंग में पहुंचे सभासदों ने बैठक शुरू होते ही माइक न होने पर आपत्ति जतायी और कहा कि उन्हें बोले जा रहे प्रस्तावों के बारे में सुनायी नहीं दे रहा है। जिस पर अगली बैठक में माइक की व्यवस्था कराने की बात रखी गयी। सभासदों ने यह भी प्रस्ताव रखा कि उनके लिए नईं कुर्सियों की व्यवस्था की जाये। सभासद रवीश द्विवेदी ने कहा कि फतेहगढ़ में 8 सफाई कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं। जिससे सफाई की बहुत समस्या हो गयी है। वहीं सभासद राकेश गंगवार व रामजी बाजपेयी ने गंगा में जा रहे प्रदूषित पानी को रोकने का प्रस्ताव रखा। सभासदों ने कहा कि यदि इस पानी को स्टोर करके उन क्षेत्रों के लिए भेज दिया जाये जहां पानी की मात्रा कम है तो उससे आमदनी भी आयेगी और गंगा प्रदूषण से मुक्त हो जायेगी। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने कहा कि इस प्रस्ताव को लिखकर शासन के लिए भेजा जायेगा। वहीं सभासद राम जी बाजपेयी ने पटेल पार्क का सुन्दरीकरण के अलावा नगर पालिका की बैठक के लिए अलग एक नया सदन बनाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सभासदों ने सहमति जता दी।
इस सम्बंध में ईओ नगर पालिका आर डी बाजपेयी ने बताया कि 65 प्रस्तावों की मंजूरी दी गयी है। कोरम भी पूरा हो गया है। प्रस्तावों के सम्बंध में धनराशि का आंकलन करने के बाद बताया जा सकेगा।