बीपीएड बेरोजगार संघ ने सौंपा सलमान को ज्ञापन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम निसाई में दोआब डेरी का शिलान्यास करने आये कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को बीपीएड बेरोजगार संघ के जिलाध्यक्ष अवनीश यादव अपने सैकड़ों बीपीएड साथियों के साथ बीपीएड बेरोजगारों से सम्बंधित समस्याओ से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बीपीएड बेरोजगारों ने उन्हें रोजगार दिलाये जाने की मांग की।

बीपीएड बेरोजगारों की मांग है कि जो 2007-08 में जिस तरह प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी। उसे शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में एनसीईआरटी ने बीपीएड एवं कला को प्राथमिक अध्यापक बनने से वंचित कर दिया है। इसी के विरोध में बीपीएड डिग्री धारकों ने मांग की कि जूनियर स्कूल एवं इंटर कालेजों व डिग्री कालेजों में शारीरिक शिक्षा के पद श्रजित किये जायें। जिससे बीपीएड बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। भारत में दो लाख से अधिक बीपीएड डिग्री धारक बेरोजगार हैं। जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश में एक लाख की संख्या बीपीएड डिग्री धारकों की है।

बीपीएड बेरोजगारों ने मांग करते हुए सलमान खुर्शीद से कहा कि 7 अगस्त को एक समाचार पत्र में छपे वयान कि बीपीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक शिक्षा में शामिलि करने का कोई औचित्य ही नहीं। जबकि शारीरिक शिक्षा की अनदेखी करने से ही आज भारत की सवा अरब जनसंख्या में से दो या तीन ओलंपिक में लाना प्रमुख कारण है। क्योंकि शारीरिक शिक्षा से ही खिलाड़ियों को एक उच्च स्तर का प्रशिक्षण देकर ओलंपिक में रिकार्ड पदक जीते जा सकते हैं।

इस अवसर पर बीपीएड धारक संजीव यादव, शरद, भानु प्रताप सिंह, जमाल अरशद, प्रशांत कश्यप, धीरेन्द्र, श्यामसुन्दर, दुश्यंत दीक्षित, राहुल दुबे, आदित्य यादव, गौरव कटियार आदि मौजूद रहे।