लोहिया अस्पताल में जमीन पर तड़पता रहा मरीज, कर्मचारी नदारद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित डा0 राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में प्रातः सेन्ट्रल जेल चौराहे पर रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से घायल हुआ वृद्व फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़ा रहा और कर्मचारी नदारद दिखे। सूचना पर सीएमएस व डाक्टर मौके पर पहुंचे।

प्रातः रिलायंस पेट्रोलपम्प सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट  कन्हैयालाल पुत्र शंकरलाल निवासी भाऊटोला, तकिया नसरत खां को मैनपुरी डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने घायल को लोहिया अस्पताल पहुंचाया लेकिन लोहिया अस्पताल में उसके पट्टी करने के बाद मौके पर मौजूद बार्ड व्याय कहीं खिसक गया और डाक्टर भी मौके पर मौजूद नहीं थे। वृद्व कुछ मूड़ में भी था। उसने अपने सिर में बंधी पट्टी नोच डाली और काफी देर तक इमरजेंसी बार्ड के बाहर दर्द से कराहता रहा। लेकिन बार्ड व्याय या अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं थे। तभी वहां पहुंचे सर्जन डा0 कमलेश शर्मा ने मामले की जानकारी सीएमएस को दी।
मरीज के जमीन पर लहूलुहान पड़े होने की सूचना मिलते ही सीएमएस नरेन्द्र बाबू कटियार मौके पर पहुंचे तो स्टाफ ने बार्ड व्याय की शिकायत की। मौके पर बार्ड व्याय मौजूद न होेने पर डा0 कमलेश कुमार ने कुछ लोगों की मदद से मरीज को चारपाई पर लिटाया और पुनः उसके पट्टी इत्यादि की। जिस पर नरेन्द्र बाबू ने लापरवाही कर रहे कर्मचारियों को सुधरने की हिदायत दी और बताया कि गलत तरीके से काम करने वाले कई बार्ड व्यायों की लिस्ट बनाकर मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजी जा चुकी है। क्योंकि निरीक्षण के दौरान बार्ड व्यायों की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने लिस्ट मांगी थी। अब मुख्य चिकित्साधिकारी  कामचोर बार्ड व्यायों का स्थानांतरण कहीं दूसरी जगह करेंगे।