सिरफिरे ने कालिंद्री एक्सप्रेस को उड़ाने की दी धमकी, दो गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: किसी सिरफिरे ने मोबाइल पर स्टेशन मास्टर फर्रुखाबाद को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मरने की धमकी के साथ ट्रेन उड़ाने की धमकी भी दे डाली | इसके बाद अधिकारिओ और रेल विभाग के हाथ पैर फूल गए| नगर मजिस्ट्रेट और फर्रुखाबाद कोतवाल ने स्टेशन पर डेरा डाल दिया है| खबर है कि इस बात की खबर लखनऊ तक पहुचने के बाद रेल विभाग भी सतर्क हो गया है| कालिंद्री के लखनऊ से रवाना करने से पूर्व सघन तलाशी अभियान भी चलाया|

मॉडल स्टेशन फर्रुखाबाद के स्टेशन मास्टर नरेन्द्र मिश्रा को बढ़पुर निवासी एक युवक ने फोन पर जान से मारने व ट्रेन उड़ाने की धमकी की बात से स्टेशन पर अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। देर शाम पुलिस ने रोडवेज बस स्टेशन पर स्थित गुड्डू गुप्ता के होटल पर काम करने वाले राजीव मिश्रा पुत्र रामप्रताप मिश्रा हाल निवासी बालाजीपुरम कादरी गेट व मूल निवासी संगरौली, थाना हरपालपुर जनपद हरदोई को एवं दूधिया रामविलास राजपूत पुत्र देशराज निवासी अंबरपुर थाना राजेपुर को गिरफ्तार कर पूछतांछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पकड़े गये युवकों ने कबूला है कि दूधिया रामविलास ने अपना मोबाइल होटल पर चार्ज के लिये लगा कर कहीं चला गया था। इसी दौरान राजीव मिश्रा ने दूधिया के मोबाइल में सिम डालकर फोन किया। परंतु कारण अभी स्पष्ट नहीं है। एसओ जीआरपी सुनील शर्मा व इंस्पेक्टर आरपीएफ राजेश कुमार दोनों से पूंछतांछ कर रहे हैं।

स्टेशन मास्टर नरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वह शुक्रवार को दोपहर अपने घर पर सो रहे थे तभी 7688208300 से उसके नम्बर पर मिसकाल आयी। सोने के कारण उन्होंने बैक काल नहीं की। 3 बजकर 39 मिनट पर फिर उसी नम्बर से काल आने पर स्टेशन मास्टर नरेन्द्र मिश्रा की पत्नी दीपिका मिश्रा ने फोन उठाया तो युवक फोन पर ही गाली गलौज करने लगा। इसके बाद घबराकर स्टेशन मास्टर की पत्नी ने फोन काट दिया और जानकारी स्टेशन मास्टर अपने पति नरेन्द्र मिश्रा को दी। स्टेशन मास्टर ने बताया कि पत्नी के कहने पर उन्होंने उसी नम्बर पर पुनः काल की तो युवक ने बगैर कुछ सुने गाली गलौज शुरू कर दी और कहा कि तुम्हें जान से मार देंगे और तेरी ट्रेन भी उड़ा देंगे। इतना कहकर फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने फोन काट दिया। धमकी से घबराये स्टेशन मास्टर नरेन्द्र मिश्रा ने तत्काल डिग्गीताल स्थित किराये के मकान से स्टेशन पहुंचकर मामले की जानकारी स्टेशन प्रबंधक जयप्रकाश श्रीवास को दी। ट्रेन उड़ाने की धमकी सुनते ही स्टेशन प्रबंधक के होश उड़ गये। तत्काल स्टेशन प्रबंधक ने इस मामले की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार व शहर कोतवाली को दी।
ट्रेन उड़ाने की सूचना प्रशासन में जंगल की आग की तरह फैली। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह दल बल के साथ स्टेशन पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। वहीं स्टेशन प्रबंधक जयप्रकाश श्रीवास ने बताया कि कालिंदी ट्रेन उड़ाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही इसकी जानकारी उन्होंने कानपुर में दी। कानपुर में कालिंदी ट्रेन की सघन चेकिंग शुरू कर दी गयी है।
सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने बताया कि जिस नम्बर से फोन आया था उस नम्बर पर बात की गयी तो उस व्यक्ति ने अपना नाम पप्पन त्रिपाठी निवासी बढ़पुर बताया है। जांच जारी है। जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

स्टेशन मास्टर को धमकाने में दूधिया हिरासत में
स्टेशन मास्टर नरेन्द्र मिश्रा को जान से मारने व ट्रेन उड़ा देने की धमकी के मामले में देर शाम स्टेशन मास्टर के ही दूधिया राजीव निवासी कादरीगेट व अमृतपुर निवासी दूधिया रामनिवास को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल दोनो से स्टेशन मास्टर को धमकाने के सिलसिले में कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है।