चीनी मिलों पर किसानों का तीन हजार करोड़ रुपये बकाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य के बकाये का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में चीनी मिलों पर लगभग तीन हजार करोड़ रुपये का बकाया चल रहा है। जिसको शीघ्र दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को अवगत कराया कि सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि तीन किस्तों में 7 जुलाई 2012 तक किसानों के समस्त बकाये का भुगतान कर दिया जाये। परन्तु सरकार ने इस आदेश का पालन करना अभी तक उचित नहीं समझा। उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य के बकाये का भुगतान तीन हजार करोड़ बकाया है। जिसको तत्काल दिलवाया जाये।

खाद का मूल्य भी बढ़ा दिया गया है। खाद की गोदामों में जो पुरानी खाद उपलब्ध है खाद विक्रेता उसको भी बढ़े हुए दामों में किसानों को बेच रहे हैं। खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले से चल रही है। शासन इसको रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। विद्युत व्यवस्था पर भी उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट अवगत कराया कि विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गयी है। जिसका किसानों व लघु उद्योग धन्धों के साथ-साथ आम जनता पर भी पड़ रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस सम्बंध में आश्वासन दिया। इस दौरान संगठन के मलिखान सिंह एडवोकेट, आर डी कुशवाह, रामनिवास शाक्य, मीना सिंह, स्नेहलता शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।