आवकारी पुलिस ने छापा मारकर नकली शराब बनाते दो को दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आवकारी विभाग की टीम ने मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में दो जगह छापेमारी करके दो लोगों को नकली देशी शराब बनाते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से नकली शराब के बने हुए पौये व बादशाह ब्रांड के स्टीकर बरामद हुए।

आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी ने अपनी टीम के साथ मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम महलई निवासी प्रताप पुत्र जदुनाथ व मोहल्ला मेमरान निवासी राजू उर्फ सुनील पुत्र रघुबीर चौहान के घर पर अवैध नकली देशी शराब बनाते दबोच लिया। टीम को प्रताप के घर से 13 पौआ देशी शराब के अलावा 10 लीटर शराब बनाने के लिए रखी स्प्रिट भी बरामद की। वहीं राजू उर्फ सुनील के यहां से आवकारी टीम ने 10 देशी नकली शराब से भरे पौआ व भारी मात्रा में स्प्रिट के अलावा नकली स्टीकर व ढक्कन भी बरामद किये।

आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी ने बताया कि दोनो आरोपी शराब बनाने का काम कर रहे थे। जिसको रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। कल दोनो का चालान करके अवैध शराब बनाने में चालान कर दिया जायेगा।