रायपुर में डायरिया का प्रकोप जारी, एक और वृद्व की मौत

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कायमगंज क्षेत्र के ग्राम रायपुर में बीते दिनों टंकी का गंदा पानी पीने से बीमार हुए लोगों में अभी भी डायरिया रुकने का नाम नहीं ले रही है। अभी भी डायरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वह लगातार दवाइयों का वितरण कर रहा है। डायरिया से पीड़ित रायपुर निवासी एक वृद्व की गुरुवार को मौत हो गयी।
बीते दिनों से रायपुर गांव में फैले डायरिया थमने का नाम नही ले रहा है आये दिन डायरिया के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। रोग से ग्रस्त ग्रामवासी इस बीमारी की कठनाईयों का सामना कर रहें है। बीते दिन डायरिया से ग्रस्त एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। बीती रात गुरूवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी ।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को कायमगंज अस्पताल में भर्ती डायरिया पीड़ित अफजाल खां पुत्र वालेसीन खां उम्र लगभग 70वर्ष की बीती रात हालत बिगडने से मौत हो गई। जिससे सरकारी अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजन अफजाल को बीती रात ही अपने घर ले गये। घर में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। परिजन चीख चीख कर कह रह थे कि पहले तो ग्राम प्रधान द्वारा पानी की टंकी की साफ सफाई करा दी जाती तो आज यह स्थिति न होती।

वहीं परिजनों का कहना था कि कायमगंज का सरकारी अस्पताल सफेद हाथी साबित हो रहा है। मुन्ने खां, शकील मियां, लाला खां, राजेश्वरी , संतोषी, अनीता, शेरवानू ,मोहम्मद सैफ ने कहा कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अपनी मनमानी के चलते काम करते है। परिजन व गांव वालों ने आरोप लगाते हुये कहा कि मेरे मरीज का सही इलाज न होने के कारण मौत हुयी है। उनका आरोप था कि अस्पताल में डायरिया रोग ग्रस्त मरीजों का सुचारू रूप से इलाज नही हो रहा है। अगर सही रूप से मेरे मरीज का इलाज होता तो मौत न होती।