नौकरी का झांसा देकर लाये परिवार को छोड़ ठेकेदार फरार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: महाराष्ट्र के अकोला निवासी ठेकेदार सुरेश सिंह अपने ही गांव के एक परिवार को नौकरी का झांसा देकर फर्रुखाबाद लाया और उसने यहां उन्हें दर दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया और फरार हो गया। पीड़ित परिवार कई दिनों से शहर में भीख मांग-मांग कर मासूम बच्चों का पेट पाल रहा है।

पीड़ित पान्डू राम पुत्र कुन्डलिक ने बताया कि वह केबिल लाइन खोदने का कारीगर है व उसके गांव का ही ठेकेदार सुरेश सिंह केबिल खुदवाने का ठेका लेता है। बीते कुछ दिनों पूर्व सुरेश सिंह अपने गांव गया था और वहां हम लोगों से मुलाकात कर कहा कि फर्रुखाबाद में केबिल लाइन खुदनी है। तुम्हें नौकरी मिल जायेगी। ठेकेदार के कहने पर पान्डू अपनी पत्नी वर्षा, पिता कुन्डलिक, मां डौरका व दो मासूम बच्चों के साथ पान्डू रोजगार की तलाश में घर से निकल आया। पान्डू के अनुसार ठेकेदार ने ही टिकट के पैसे दिये थे। फर्रुखाबाद लाकर उसने कुछ दिनों पूर्व पान्डू को शहर में छोड़ दिया और कुछ देर में आने की बात कहकर फरार हो गया। काफी देर इंतजार के बाद जब ठेकेदार नहीं आया। उधर पान्डू की जेब भी खाली हो गयी मजबूरन उसे बच्चों का पेट भरने के लिए लोगों के आगे हाथ फैलाना पड़ा। शहर में कई जगह पान्डू अपने परिवार के साथ लोगों के सामने गिड़गिड़ाता नजर आ रहा था। लेकिन ठेकेदार सुरेश सिंह का कहीं नामो निशान नजर नहीं आया।