कोटेदार के विरुद्व घटतौली व राशन कालाबारी की शिकायत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर के ग्राम महरूपुर सहजू के राशनकार्ड धारकों ने प्रधान स्नेहलता के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कोटेदार के विरुद्व घटतौली, कालाबाजारी, घटिया खाद्यान्न वितरण की शिकायत की।

एसडीएम भगवानदीन वर्मा से ग्रामीणों ने शिकायत की कि पूर्व प्रधान गुड्डीदेवी के कार्यकाल में कोटेदार एक माह का राशन बांटकर दूसरे माह का ब्लेक कर लेता था। इस प्रकार से साल में 6 माह का राशन ही कोटेदार वितरण कर रहा था। जोकि लगभग दो दशकों से कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार सड़ा हुआ राशन वितरण कर अच्छा राशन दुकानों पर ब्लेक करवा देता है व कार्ड धारकों को पूरा राशन नहीं देता। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार अधिकांश कार्ड धारकों के कार्ड अपने ही पास जमा करा लेता है और खो जाने का बहाना बना देता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार एपीएल कार्ड धारकों का अधिकांश गेहूं बेच लेता है, अंत्योदय व बीपीएल के 212 कार्ड के हिसाब से 6 कुन्तल चीनी मिलती है। चीनी यूनिट के हिसाब से न देकर प्रति कार्ड पर दो किलो ही देकर बाकी चीनी ब्लेक में बेच लेता है।

एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने ग्रामीणों को कोटेदार के विरुद्व जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। सौंपे गये ज्ञापन पर शीलादेवी, सुनीतादेवी, रामनरेश जाटव, दयाराम जाटव, रामकृपाल पाल, अनुराधा गौतम, जगदीश, प्रेमपाल, ऋषी सिंह राजपूत आदि आधा सैकड़ा ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।