फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी के कड़े निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए कोटेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले तो महीनों राशन ही नहीं बंटता और अगर बंटता भी है तो गरीबों को घटतौली का शिकार होना पड़ता है। ताज्जुब की बात यह है कि पूर्ति विभाग की जानकारी में पूरा मामला होने के बावजूद भी कोटेदारों पर घटतौली के विरुद्व शिकंजा नहीं कसा जा रहा है।
जिलाधिकारी का दरबार हो या तहसील दिवस जहां देखिये वहां कोटेदारों की शिकायतों की भरमार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कोटेदार नगर क्षेत्र का हो या ग्रामीण क्षेत्र का अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आता। गरीबों के राशन में चूना लगाकर अपना व सम्बंधित अधिकारियों की जेबें भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। हर माह कोई न कोई बहाना बनाकर कोटेदार भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाये हुए हैं। आज हुए बढ़पुर ब्लाक के राशन वितरण में कई क्षेत्रों के कोटेदारों से घटतौली की शिकायतें मिलीं। जिनमें मुख्य रूप से दीवान मुबारिक के कोटेदार रामप्रकाश अग्रवाल जोकि राशन घटतौली को लेकर कुछ ज्यादा ही चर्चा में आ रहे हैं।
मंगलवार को वितरण किये गये गेहूं में 8 किलोग्राम गेहूं में 200 ग्राम गेहूं की घटतौली का खुलासा किया गया। जानकारी के मुताबिक रामप्रकाश के पास 813 कार्ड धारक हैं। जिनमें कोटेदार धड़ल्ले से घटतौली कर गरीबों की जेबें काटने पर उतारू हैं। कोटेदार के बांट भी शायद वर्षों से चेक नहीं किये गये। यहां तक तो ठीक है लेकिन कुछ जगह तो मिट्टी के तेल में पानी मिलाकर बेचने की भी जानकारी मिली है। पूर्ति विभाग इस सम्बंध में क्या कदम उठाता है यह उसकी सक्रियता और ईमानदारी पर निर्भर करेगा।