सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे विरादरी के कई नामचीन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित किये गये लोधी क्षत्रिय राजपूत महासभा के सम्मान समारोह में बिरादरी के कई नामचीन हस्तियां नहीं पहुंचीं। कार्यक्रम में बिरादरी के तकरीबन 91 छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्हं देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कुछ सभासदों को समाज को गौरवान्वित करने पर सम्मानित किया गया।

लोधी क्षत्रिय राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम राजपूत की अध्यक्षता में हुए समारोह में सभासद रन्नोदेवी के पति श्यामसुन्दर लल्ला ने तलवार भेंट कर सम्मानित किया। वहीं लोधी क्षत्रिय राजपूत समाज के 91 छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर हौसला अफजाई की गयी। इस दौरान मुकेश राजपूत, रामकृष्ण राजपूत व लोधी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम राजपूत के पुत्र जौली राजपूत को निकाय चुनाव में सभासद पद पर 126 वोटों से पराजित करने वाले सभासद विश्वनाथ राजपूत नहीं पहुंचे। पूर्व सभासद श्यामसुन्दर लल्ला ने बताया कि उक्त लोगों को फोन द्वारा सम्मान समारोह की सूचना दे दी गयी थी। न आने का कारण स्पष्ट नहीं है।

इस दौरान समाज के लोगों ने छात्र-छात्राओं को पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बनने की सलाह दी व बिरादरी को एकजुट रहकर समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभासद श्रीमती रन्नादेवी वर्मा पत्नी श्यामसुन्दर, श्रीमती लक्ष्मीदेवी पत्नी परषोत्तम सिंह वर्मा, सभासद उदय राजपूत पुत्र अजयपाल, जोगराज पुत्र किशोरीलाल, रामशंकर आदि को सम्मानित किया गया। इस दौरान रामगोपाल वर्मा, पूर्व सभासद जौली राजपूत, रामेश्वर सिंह, नबाव सिंह वर्मा, छोटेलाल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।