प्रधान पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त कराने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजेपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम दहेलिया की ग्राम प्रधान दमयन्ती पत्नी दयाराम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए गांव के ग्राम के सदस्यों ने शपथ पत्र जिलाधिकारी को देकर शिकायत की थी। जिस मामले में शनिवार को ग्राम सदस्यों ने अपनी ही शिकायत को खारिज करते हुए लगाये गये शपथ पत्र निरस्त करने की मांग की है। वहीं ग्राम प्रधान दमयंती सिंह ने भी जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर अवगत कराया है कि उन पर लगाये गये आरोप निराधार हैं।

ग्राम दहेलिया के ग्राम सदस्य सचिन कुमार पुत्र प्रदीप कुमार, हरिपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप, गंगा विशुन पुत्र कन्हैयालाल, जगदेवी पत्नी मूलचन्द्र, मायादेवी पत्नी लवकुश, विद्यावती पत्नी राजेन्द्र, समोसा देवी पत्नी कल्लू ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को पत्र सौंपकर कहा है कि उनसे उनके ही गांव के अराजक तत्वों ने झूठी शिकायत शपथ पत्रों के माध्यम से करवा दी थी। इसलिए अब सही तथ्य प्रस्तुत कर लगाये गये आरोपों व अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिये गये शपथपत्रों को निरस्त किया जाये।

वहीं ग्राम प्रधान दमयंती पत्नी दयाराम ने भी जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को पत्र सौंपकर मांग की है कि उनके खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त किया जाये। उन पर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं।