लोहिया मूर्ति के पास वर्षों से चोक नाले से नागरिक परेशान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूरी बरसात गुजर गयी लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों ने लोहिया मूर्ति आवास विकास के पास बने नाले की सफाई तो छोड़िये झाडू तक डालना मुनासिब नहीं समझा। वर्षों से चोक नाले की सफाई नहीं हुई। जब नगर पालिका के कई सफाई कर्मचारी यहीं आकर अपनी-अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए एक दूसरे से माथापच्ची करते हैं इसके बावजूद भी नगर पालिका ने नाला साफ करने का कोई प्रयास नहीं किया है।

सरकार बदली, माहौल बदला, अधिकारी बदले, नेता बदले लेकिन नगर पालिका की कार्यप्रणाली में कोई खास सुधार नहीं आ पाया। सपा सरकार बनने के बाद थोड़ी बहुत उम्मीद जगी कि कम से कम राममनोहर लोहिया जोकि सपाइयों के मार्ग दर्शक माने जाते हैं की मूर्ति के पास तो सरकारी काम ठीक ठाक हो ही जायेगा। लेकिन बात वही हुई ढाक के तीन पात। वर्षों से बजबजा रहा लोहिया मूर्ति के पास का नाला जोकि कई बड़ी बिल्डिंगों के नीचे से गुजरता है जिन्होंने नाले के ऊपर ही काफी कुछ बना रखा है और किसकी क्या मजाक जो उसे हाथ लगाये। कुछ दुकानदारों ने बताया कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी रुपये लेकर थोड़ा बहुत नाला उनकी दुकान के पीछे साफ कर देते हैं और बाकी पूरा नाला चोक।

आवास विकास स्थित लोहिया मूर्ति के पास अतिक्रमण का भी साम्राज्य हो गया है। जिसके चलते राममनोहर लोहिया की स्मारक को बिलकुल अपने गिरफ्त में ले लिया है। स्मारक से लेकर सड़क तक कई दर्जन दुकानें सजीं हैं। जिन पर अभी तक नगर पालिका ने अपनी नजर नहीं डाली है।

इस सम्बंध में नगर पालिका के ईओ आर डी बाजपेयी ने बताया कि नाले की जानकारी उनके पास है। शनिवार को कर्मचारी भेजकर चोक नाले को खुलवाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।