सर्वेश अंबेडकर के बंद पड़े घर से लाखों के जेव-नगदी चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कर्नलगंज चौकी के अंतर्गत मोहल्ला आंबेडकर कालोनी निवासी बसपा के पूर्व राज्य मंत्री सर्वेश आंबेडकर के घर पर चोरों ने बीती रात हाथ साफ़ कर दिए और फरार हो गए सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची|

जानकारी के अनुसार सर्वेश आंबेडकर व उनकी पत्नी मुन्नी देवी लखनऊ में रहते है| बीते कुछ दिनों पूर्व सर्वेश आंबेडकर की पत्नी व पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष कन्नौज मुन्नी देवी घर का ताला बंद करके लखनऊ चली गयी थी| घर की दूसरी मंजिल पर रामचंद्र अपने परिवार के साथ रहता है| बीती रात चोरो ने मुख्य दरवाजे के पड़ोस में लगा कमरे का दरवाजा तोड़कर घर के अन्दर प्रवेश किया और दो कमरों का ताला तोड़कर सामान गायब कर दिया और फरार हो गए| किरायदार रामचंद्र ने बताया कि सर्वेश को इस मामले की सुचना दे दी गयी है| चोरो ने क्या-क्या चुराया है इस बात की जानकारी सर्वेश ही देंगे| खबर लिखे जाने तक सर्वेश लखनऊ से फतेहगढ़ नही पहुंचे थे| पुलिस से जांच पड़ताल शुरू कर दी है|

सायंकाल श्री अंबेडकर ने फतेहगढ़ पहुंच कर कोतवाली फतेहगढ़ में घटना की तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी सास व ससुर यहां पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके रेलवे से सेवानिवृत ससुर के फंड का लगभग ढाईलाख रूपया व सास का लगभग दस लाख रुपये का जेवर चोरी हो गया है। उन्होने बताया कि चोरी गये जेवर में 30 ग्राम का हार, 25 ग्राम की चार चूड़ियां, 15-15 ग्राम की दो चेन, 19-10 ग्राम की दो अंगूठियां, 10-1o ग्राम के 10 व 50 ग्राम का एक सोने का सिक्के के अतिरिक्त लगभग एक किलो चांदी के जेवर सम्मिलित हैं।