केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, जारी रहेगा अनशन

Uncategorized

नई दिल्ली: जंतर मंतर पर पिछले आठ दिन से अनशन पर बैठे टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय की तबीयत काफी बिगड़ हो गई है. पर अरविंद का कहना है कि वह अनशन पर डटे रहेंगे.

एक तस्वीर सामने आई है जिसमें केजरीवाल काफी कमजोर लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो उठ-बैठ भी नहीं पा रहे हैं. लेकिन टीम अन्ना के डॉक्टर का बयान हैरान करने वाला है कि केजरीवाल ठीक हैं और 21 दिन तक अनशन कर सकते हैं.

बुधवार की सुबह जारी मेडिकल बुलेटीन के मुताबिक केजरीवाल का पल्स रेट 70, बीपी 103/65 और शुगर 88 है. इसी तरह अन्ना का पल्स88, बीपी 162/81 और शुगर 84 है.

इससे पहले मंगलवार को केजरीवाल ने चेतावनी दी थी कि सरकार उनके अनशन को जबरदस्ती तुड़वाने की कोशिश न करें. केजरीवाल का कहना था कि ऐसा किया गया तो इसके बुरे परिणाम होंगे.

केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि सरकार उनके अनशन को जबरदस्ती तोड़ने की फिराक में हैं, लेकिन ऐसा किया गया तो अच्छा नहीं होगा.

केजरीवाल ने साफ कहा कि वह सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों से कोई बातचीत नहीं करना चाहते हैं.