तेरहवीं का कार्ड देने जा रहे युवक से दिन दहाड़े लूट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट रोड पर कादरीगेट के निकट बाइक सवार ने दिन दहाड़े थाना राजेपुर के ग्राम बमियारी निवासी युवक धनविजय पुत्र जोगराज से लूट कर ली और फरार हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

अचानक किसी ने पुलिस के 100 नम्बर पर फोन करके सूचना दी कि कादरीगेट चौराहे से घटियाघाट रोड पर खानपुर के निकट बाइक सवार लुटेरों ने साइकिल सवार युवक के नगदी व मोबाइल लूट लिये। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक धनविजय से पूछताछ की। धनविजय ने बताया कि उसकी मां श्रीमती रामश्री का 9 दिन पूर्व स्वर्गवास हो गया था। मां की तेरहवीं के कार्ड देने शहर के मोहल्ला हरभगत मोहल्ले में गांव के ही निवासी सुरेशबाबू पाठक के यहां कार्ड देने जा रहे थे। तभी अचानक घटियाघाट की तरफ से आये बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर मोबाइल व नगदी उड़ा दी।

सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे तो युवक धनविजय ने बताया कि लुटेरे ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया था। पैसे छीनने की घटना मैने झूठी पुलिस को बता दी थी। सीओ सिटी के आदेश पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी।