हे भोले बाबा मेरे भोले नाथ तीनो लोक में तू ही तू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एक माह तक चले सावन का आखिरी सोमवार होने पर सोमवार को शिव मंदिरों में काफी भीड़ भाड़ रही। लोग भगवान शिवशंकर के दर्शन करने के लिए लालायित दिखे। जिसमें शहर क्षेत्र के पाण्डेश्वरनाथ मंदिर में खासी भीड़ देखी गयी तथा देर शाम श्रद्धालुओं ने भगवान शिवशंकर की शोभायात्रा निकालकर माहौल शिवमय कर दिया।

सोमवार प्रातःकाल होते ही जैसे ही मंदिरों के कपाट खुले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी। लोग दूध, बेलपत्र, बेल, धतूरा, भांग आदि से भगवान शिवशंकर का श्रंगार करने के लिए घंटों लाइनों में लगे रहे। महिलाओं व युवतियों ने बढ़ चढ़कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये और सावन के अंतिम सोमवार को अपनी मनोकामना सिद्धी के लिए भगवान से प्रार्थना की। लोगों का मानना है कि सभी देवी देवताओं में भगवान भोलेनाथ सबसे ज्यादा दयालु हैं और बहुत ही जल्द प्रशन्न हो जाते हैं। सभी को इच्छित वर देते हैं। मंदिरों में पूरे दिन शंखनाद व भगवान भोलेनाथ के भक्ति संगीत के गीत गूंजते रहे।

देर शाम श्रद्धालुओं ने पाण्डेश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली तो शहर के तमाम श्रद्धालु भगवान के शोभायात्रा के दर्शन व पुष्पवर्षा के लिए उमड़ पड़े। शोभायात्रा में भगवान शंकर के अलावा, शिव पार्वती, भगवान जगन्नाथ व भगवान शिवशंकर के अर्द्धनारेश्वर के मनमोहक स्वरूपों की शोभायात्रा निकाली। देखने वाले श्रद्धालुओं की अर्न्तआत्मा में अनायास ही भक्ति और श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया व भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लेकर अपने उज्जवल भविश्य की कामना की।