जेई की पिटायी में सभासद के विरुद्व कार्यवाही की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर निवासी लगभग एक दर्जन नागरिकों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर बीते दिन सभासद राकेश गंगवार द्वारा जेई को पीटे जाने के मामले में कार्यवाही करने की मांग की है।

नागरिकों ने कहा है कि सभासद राकेश गंगवार बसपा शासन में लगी एलटी लाइन के पोलों को उखड़वाने का जेई पर दबाव डाल रहे थे। इसी बात को लेकर सभासद राकेश व उनके अन्य साथी ने जेई के साथ मारपीट की। जिसका मोहल्ले वासियों ने विरोध भी करना चाहा लेकिन संख्या कम होने की बजह से हम लोगों ने सभासद व उनके अन्य साथियों का विरोध नहीं कर सके।
नागरिकों ने जिलाधिकारी से मांग की कि सरकारी सम्पत्ति के नुकसान का प्रयास एवं विद्युत कर्मचारियों के कार्य में अवरोध एवं उनकी जान माल की सुरक्षा हेतु अराजकतत्वों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाये। जिससे भविष्य में मलिन बस्ती में बनी विद्युत लाइन को उखाड़ने का प्रयास न किया जा सके और उसकी सुरक्षा हो सके।

मांग करने वालों में रमेश पाण्डेय एडवोकेट, सुमित सिंह एडवोकेट, आदर्श किशोर त्रिपाठी, शेषलता मिश्रा, सतीश चन्द्र, रोहित बाथम, रोहित तिवारी, रमेशचन्द्र बाथम, सन्जू पाण्डेय, विमल कुमार सिंह, रंजीत सिंह कटियार, अनुराग पाण्डेय एडवोकेट शामिल हैं।