चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करवाने को ग्रामीणों ने लगायी डीएम से गुहार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम बरौन के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया में की गयी अनियमितताओं के विरोध में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को पत्र सौंपकर चकबंदी प्रक्रिया निरस्त किये जाने की मांग की।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में कहा है कि चकबंदी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने धारा 20 के अन्तर्गत ग्राम में गलत चक का निर्माण कार्य किया गया। जिससे ग्राम की गरीब जनता के पास सुविधा शुल्क न होने से उन्हें गलत चक काट दिये गये। जिससे गरीबों को भारी क्षति हुई।

लेखपाल राधामोहन द्वारा ग्रामीणों से धन उगाही की गयी जिससे जिस व्यक्ति ने पैसा दिया उसका सही चक बना दिया गया जिसने पैसा नहीं दिया उसका गलत चक प्रस्तावित कर दिया गया। गलत चक काटे जाने के विरोध में ग्रामवासियों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन उनकी आज तक सुनवाई नहीं की गयी।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की कि अनियमितताओं की जांच कर चकबंदी प्रक्रिया निरस्त कर पुनः चक निर्माण कार्य किसी अन्य अधिकारी द्वारा करायी जाये।

चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग करने वालों में प्रदीप सिंह, गिरीशचन्द्र, भुजवीर सिंह, जाहर सिंह, जलील, क्षेत्रपाल सिंह, कमलशेर, उमरदराज, आलमशेर, दौलतशेर, परशुराम, हरनंदन सिंह, अरविंद पाल, मुख्त्यार खां, विवेक प्रताप सिंह आदि आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।