मृत्यु प्रमाणपत्र के नाम पर सेक्रेटरी कर रहा ग्रामीणों से वसूली

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम देवराजपुर निवासी जितेन्द्र व ग्राम शेखपुर निवासी नवीनचन्द्र ने ग्राम पंचायत अधिकारी निरंजन त्रिवेदी पर मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर वसूली किये जाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि पंचायत सेक्रेटरी ने उन्हें गुमराह करके कई दिनों तक  अपने यहां दौड़ाया।

जानकारी के अनुसार जितेन्द्र पुत्र सोवरन सिंह निवासी देवराजपुर के पिता सोवरन सिंह की मौत हो गयी थी। मृत्यु प्रमाणपत्र व परिवार रजिस्टर की नलकल लेने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी निरंजन त्रिवेदी के पास बराबर दौड़ रहा था। काफी दौड़ने के बाद भी जितेन्द्र को प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराये गये। सोमवार को सेक्रेटरी ने अपने घर बुलाया और कहा कि पांच हजार रुपये दो तो दोनो प्रमाणपत्र बना देंगे। काफी मान मनौवल के बाद एक हजार में सौदा पट गया। तब कहीं मृत्यु प्रमाणपत्र व परिवार रजिस्टर की नकल जारी कर दी।

वहीं शेखपुर निवासी नवीन चन्द्र गुप्ता के पुत्र मुकेश की सड़क दुर्घटना में एक माह पूर्व मौत हो गयी थी। पुत्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, अखबार की कापी व रिपोर्ट लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी निरंजन त्रिवेदी के पास बराबर दौड़ रहा है लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं बना रहा है। नवीन चन्द्र ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अधिकारी का कहना है कि उन्हें पुत्र की मृत्यु पर क्लेम मिलेगी तो कुछ उन्हें भी मिलना चाहिए।