केसरी नगला स्कूल भवन के विवाद में एसडीएम ने समझौता कराया

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम केसरी नगला रामपुर माझगांव में बने प्राइमरी पाठशाला के भवन निर्माण का विवाद एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने दोनों पक्षों से समझौता कराने के बाद निबटा दिया। जबकि विवादित भूमि पर बने स्कूल भवन को हाईकोर्ट ने तुड़वाने के आदेश दिये थे।

जानकारी के अनुसार केसरी नगला ग्राम सभा रामपुर माझगांव में प्रधान पक्ष के करीब 36 लोगों लालसिंह, शिवराज सिंह, अमर सिंह आदि ने हाईकोर्ट में अवैध भूमि पर स्कूल भवन निर्माण कराये जाने का मुकदमा भवन प्रभारी के खिलाफ किया था। हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को स्कूल भवन के निर्माण को तुड़वाने का आदेश जिलाधिकारी को दे दिया था। जिसके समझौते की भी कई बार क्षेत्रीय विधायक द्वारा बात की गयी।

सोमवार को एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा पुलिस फोर्स व मजदूरों के साथ छेनी हथौड़ा लेकर पहुंच गये। वादी पक्ष, भवन प्रभारी रामप्रकाश दुबे, एबीएसए सुमित कुमार सभी लोगों को मौके पर बुलाया गया। क्षेत्र के अन्य लोग भी इकट्ठे हो गये। काफी मान मनौवल के बाद एसडीएम सदर ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। एसडीएम ने कहा कि वादी लोग हलफनामा बनाकर दें जिससे हाईकोर्ट में भिजवाया जा सके।