कोटेदार 500 रुपये में खरीदता है पर्यवेक्षणीय अधिकारी: प्रधानों व बीडीसी सदस्यों का हंगामा

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज में ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय, डीडीओ ए के चन्द्रौल, पूर्ति निरीक्षक मुन्नालाल गौड़, सीडीपीओ शैल श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों ने राशन घोटाले का मामला उठाकर हंगामा किया।

ग्राम सभा निनौरा श्रंखलालपुर के प्रधान प्रतिनिधि दिलशाद ने  कहा कि हमारे गांव के बीपीएल व अंत्योदय के 31 कार्ड पड़े हैं जबकि पूर्ति निरीक्षक मुन्नालाल गौड़ 63 कार्डों का राशन कोटेदार को दे रहे हैं। ज्यादातर प्रधानों की यह शिकायत रही कि उनके बिना सत्यापन के राशन कोटेदारों को दे दिया जाता है।

राशन वितरण में लगायी गयी कर्मचारियों की ड्यूटी में प्रधानों ने आरोप लगाया कि कर्मचारी कोटेदारों से 500-500 रुपये लेकर लौट आते हैं। फर्जी सत्यापन रजिस्टर में दर्ज कर देते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी सत्यापन कराये बिना ही राशन का उठान कर लेती हैं व पंजीरी इत्यादि लाकर उसको कालाबाजारी में बेच लेती हैं।

सीडीओ ने कहा कि यदि ऐसा मामला किसी प्रधान के संज्ञान में आता है तो वह मुझे तत्काल फोन पर सूचना दे कार्यवाही की जायेगी। सीडीओ ने कहा कि विधवा पेंशन उसी को दी जायेगी जिस महिला के नाबालिग बच्चे होंगे। 60 प्रतिशत विकलांग होने पर ही विकलांग पेंशन दी जाये। वृद्वावस्था पेंशन महिला 60 व पुरुष 65 वर्ष होनी चाहिए। वायो गैस को प्रयोग करने के बारे में भी ग्रामीणों को सीडीओ ने प्रेरित किया।

पूर्ति निरीक्षक मुन्नालाल गौड़ पर आरोप

तीन वर्षों से जमे ग्राम रोजगार सेवक हटेंगे

उन्होंने कहा कि गांवों में सफाईकर्मी इसलिए लगाये गये कि ये सुबह-शाम सफाई करें जिससे गांवों में बीमारियां न हों। प्रधानों से कहा कि आप लोग रजिस्टर पर सफाईकर्मियों की उपस्थिति दर्ज करायें। जिस दिन नहीं आये उस दिन का वेतन काटा जाये।
जो ग्राम रोजगार सेवक तीन वर्षों से जमे हुए उनके लिए शासनादेश के अनुसार सभी को हटाकर दूसरे रोजगार सेवकों की नियुक्ति की जायेगी। जहां ग्राम रोजगार सेवक नहीं हैं उसके लिए प्रस्ताव भेजे जायें वहां नियुक्ति की जायेगी।

सीडीओ ने बताया कि नरेगा के तहत ग्रामीण अपने खेतों में काम कर सकते हैं लेकिन जिसका अनुपात 60:40 का होना चाहिए। एमडीएम के सम्बंध में प्रधानों को सलाह दी कि वह सप्ताह में एक बार विद्यालय में बनने वाले खाने की गुणवत्ता को चेक करते रहें। ग्राम प्रधानों के खातों में छात्रवृत्ति पड़ी रहती है। ग्राम प्रधान उसको निकलवाकर वितरण नहीं करवाते हैं। जिससे उन्हीं के गांवों के बच्चों का ही नुकसान होता है। जिससे तत्काल छात्रवृत्ति वितरण करवा दें।

65 साल की उम्र वालों की सूची बनवाकर भिजवाया जाये। जिसको शासन द्वारा साड़ी और कंबल वितरण कराया जायेगा। ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा कोई समस्या आती है तो तत्काल फोन पर सूचना दें।

ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा है कि हमारे क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या आये तो तुरंत सम्पर्क करे। सम्बंधित अधिकारियों से बात करके निस्तारण किया जायेगा।