अवैध केबिल हटाने को लेकर सभासद व जेई में धक्कामुक्की, एफआईआर दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में आज प्रातः विद्युत विभाग के जेई व सभासद के बीच अवैध केबिल हटाने को लेकर नोकझोंक के साथ धक्कामुक्की हो गयी। जेई ने सभासद के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी।

जेई द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार आवास विकास पम्प नम्बर दो के 630 केबीए के ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने की सूचना मिलने पर लाइनमैन फयाज खां व शैलेन्द्र कुमार पहुंचे और ट्रांसफार्मर चेक करने लगे। तभी लाइनमैनों को देखकर मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी। सूचना मिलने पर आवास विकास के सभासद राकेश गंगवार व आवास विकास निवासी दिनेश पाण्डेय भी पहुंच गये। तभी अचानक जेई राकेश प्रजापति मौके पर पहुंचे। जिस पर सभासद ने बढ़पुर की अवैध केबिलें हटाने की बात जेई से कही और यह भी कहा कि बढ़पुर निवासी दो तरफ से लाइनें डाले हैं। जिस बजह से ओवर लोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर फुंक रहा है। जेई ने आरोप लगाया कि सभासद ने उनके साथ बदसलूकी की और पकड़कर उनके कर्मचारियों को बढ़पुर के खम्भे के पास ले गये और अवैध केबिलें काटने का दबाव बनाया। न काटने पर खम्भे से बांधकर मारने की बात कही।

वहीं सभासद राकेश गंगवार ने बताया कि जेई द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। मैने जेई से सिर्फ अवैध केबिलें हटाने की बात कही थी। जिस पर वह आग बबूला हो गये। बढ़पुर निवासी दोनो फीडरों की लाइनें जोड़े हुए हैं। जिसका मैने विरोध किया था। किसी तरह की कोई अभद्र भाषा व मारपीट की बारदात नहीं हुई है।

फिलहाल जेई राकेश प्रजापति की तहरीर पर शहर कोतवाली में सभासद राकेश गंगवार के खिलाफ धारा 353, 341, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।