फर्रुखाबाद: लखनऊ से स्थानांतरण पर आये नये मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण करते समय पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जनपद की अपंग स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करना ही उनका पहला काम होगा। मरीजों को बाहर से दवाइयां लाने से निजात मिलेगी व किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जायेगी।
सीएमओ डा0 राकेश कुमार ने कहा कि जिले में डाक्टरों की कमी है।12 डाक्टरों में से केवल 54 की ही यहाँ तैनाती है. डाक्टरों की कमी दूर करने के बारे में शासन को लिखा जायेगा. सीएमओ ने बताया की अब झोला चाप डाक्टरों की दूकाने नहीं चलने दी जाएँगी. अब केवल नोटिस से काम नहीं चलेगा।. रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ डीएम, एसपी और सीएमओ अपने स्तर से कार्यवाही करेंगे.हर माह की गयी कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी .
बताया कि वह इससे पहले लखनऊ में तैनात थे। सन 2005 से 2008 तक वे सैफई मेडिकल कालेज में तैनात रहे। इसके बाद 2008 में उन्होंने फतेहपुर जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्साधिकारी के तौर पर पदभार ग्रहण किया। जहां उन्होंने सन 2012 तक सकुशल अपनी सेवायें जनता को उपलब्ध करायीं। उन्होंने हर संभव गरीबों को अच्छी चिकित्सा दिलाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि वह यहां आते ही सबसे पहले जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मिले तो जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था पंगु हो चुकी है। जिसे हर संभव सुधार करना है। जिससे मैने तय कर लिया है कि अपंग हो चुकीं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को हर संभव लाइन पर लाया जायेगा। दवाइयां हर संभव मरीजों को अस्पताल से उपलब्ध करायी जायेंगीं। ज्यादातर प्रयास किया जायेगा कि मरीजों को बाहर से दवाइयां न लेनी पड़ें।
सीएमओ ने बताया कि 1700 नये स्टाफ की भर्ती की चुकी है। जिसमें से 18 डाक्टरों की मांग जनपद के लिए की गयी है। यदि 18 डाक्टर उपलब्ध न हो सके तो कम से कम 10 तो मिल ही जायेगे। जिससे स्टाफ की कमी से भी नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में कई डाक्टरों की पोस्टिंग हो चुकी है लेकिन वह ज्वाइनिंग लेने के बाद ड्यूटी करने नहीं आये। जिनके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने स्टाफ के सभी डाक्टरों को बुलाकर कहा कि जिसे हमारे साथ काम नहीं करना है वह मुझे साफ बता दे तो उसका स्थानांतरण कर दिया जायेगा। जो हमारे स्तर का काम है उसे तुरंत कर दिया जायेगा और जो शासन से होना है उसे शासन को लिखकर भेज दिया जायेगा। नये सीएमओ ने कहा कि हमारे साथ ईमानदार लोग ही काम कर सकेंगे। जो भी डाक्टर या अन्य कर्मचारी समय से नहीं पहुंचेगा उसके विरुद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी।