एमएलसी के पुत्र सहित 22 लोगों के विरुद्व एफआईआर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मायावती की मूर्ति तोड़े जाने के बाद गुरुवार को अम्बेडकर प्रतिमा के निकट प्रदर्शन कर रहे बसपाइयों पर हुए लाठीचार्ज के बाद अब उनके विरुद्व एफआईआर भी दर्ज कर ली गयी है। कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज एफआईआर में एमएलसी सतीश जाटव के पुत्र व पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष सहित लगभग दो दर्जन बसपाइयों के नाम सम्मलित हैं। वहीं लगभग आधा सैकड़ा लोगों पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकांश बसपाइयों की नामजदगी मीडिया में छपे चित्रों के आधार पर की गयी है। इनमें से कई तो फोटो छपवाने के चक्कर में ही फंस गये हैं।

विदित हो कि बीते दिन लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिमा तोड़ दी गयी थी। जिसके विरोध में जनपद के बसपाइयों ने फतेहगढ़ स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के पास मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें पहले तो पुलिस ने बसपाइयों पर लाठी चार्ज किया। बाद में मीडिया में छपी खबरों के आधार पर पुलिस ने अमित कुमार, अर्जुन भारती, देवेश तिवारी, प्रभात सिंह गंगवार, राकेश राठौर, अजीत समन, प्रमोद दिवाकर, नरेन्द्र सिंह जाटव, हरिओम, ब्रहमाशरन, जगदीश, अमन कुमार, रामनरेश, संजय आनंद, रामानंद प्रजापति, ममता, सरिता, राजीव, रामरतन, सुभाष गौतम, राकेश राठौर पर धारा 147, 283, 336, 341, 352, 427 में मुकदमा दर्ज किया है। आधा सैकड़ा लोगों को अज्ञात में भी दर्ज किया गया है।