मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला अखई के प्रधानाध्यापक जगदीशचन्द्र व उनके सहायक अध्यापक यदुराज पाल के साथ ग्राम गोसरपुर के प्रधान विनोद कुमार ने प्रधानाध्यापक द्वारा मीडिया में वयान दिये जाने से क्षुब्ध होकर मारपीट कर दी। प्रधानाध्यापक द्वारा प्रधान के खिलाफ एससी एस टी एक्ट में कोतवाली मोहम्मदाबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते एक वर्ष से गोसर पुर के प्रधान विनोद कुमार व उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला अखई के प्रधानाध्यापक जगदीशचन्द्र के बीच एमडीएम कमीशन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर प्रधान व प्रधानाध्यापक में आये दिन विवाद होता रहता था। जिसकी लिखित शिकायत प्रधानाध्यापक ने एबीएसए से भी की थी।
गोसरपुर का हाल (पिछली खबरों से)
*घूस के दम पर अध्यापिका के ठसके, हराम का वेतन और बच्चों की पढाई चौपट
बीते दिन जगदीशचन्द्र एमडीएम सत्यापन के लिए बीआरसी गये थे। जिसे पत्र व्यवहार रजिस्टर में लिखकर आये थे। लेकिन बाद में ग्राम प्रधान विनोद कुमार विद्यालय पहुंचे और सहायक अध्यापक यदुराज पाल से इस बावत जानकारी की। उनसे कहा कि प्रधानाध्यापक कहां गये। बीआरसी गये हैं एमडीएम आडिट कराने के लिए गये हैं। लेकिन ग्राम प्रधान ने उपस्थित रजिस्टर में लाल पेन से काटकर अनुपस्थित लिख दिया। यब बात प्रधानाचार्य जगदीशचन्द्र ने मीडिया को बताई।
मीडिया में खबर आने के बाद झल्लाये ग्राम प्रधान ने शुक्रवार को सुबह विद्यालय में पहुंचकर पत्र व्यवहार रजिस्टर व उपस्थित रजिस्टर मांगा। मना करने पर विद्यालय के अंदर ही गाली गलौज कर जाति सूचक गालियां देते हुए कुर्सी उठाकर मारने दौड़ पड़े। जिसे यदुराज पाल ने पीछे से कुर्सी को पकड़ लिया। जिस पर यदुराज पाल को कमरे से बाहर निकाल दिया व प्रधानाध्यापक को कमरे में बंद कर लात घूसों से पिटायी कर दी।
यदुराज पाल के फोन करने पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय बहादुर यादव अपने 30- 40 अध्यापकों को लेकर विद्यालय पहुंचे। तब तक मामला शांत हो चुका था। उन्होंने विद्यालय को बंद कराया व शिक्षकों को ले जाने लगे। जिस पर प्रधान ने विरोध किया। सभी अध्यापक इकट्ठे होकर बीआरसी आये। जिसके बाद एबीएसए से शिकायत की। एबीएसए सहित सभी मोहम्मदाबाद थाने पहुंचे। जहां पर सीओ डीएस गर्वियाल व एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा भी मौके पर आ गये। एसडीएम ने तुंरत प्रधान को फोन किया व इस बावत जानकारी ली। एसडीएम ने प्रधान से कहा कि तुम्हें अधिकार नहीं है कि आप रजिस्टर पर कोई काटछांट करो। जिस पर प्रधान ने कहा कि इस बावत वह पहले ही एबीएसए से पूछ चुके हैं।
वहीं एबीएसए वेदप्रकाश यादव ने कहा कि एमडीएम को लेकर प्रधान व प्रधानाध्यापक से लगभग एक वर्ष से विवाद चल रहा है। सारा विवाद एमडीएम को लेकर ही है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रधान एमडीएम के धन में कमीशन मांगते हैं। जितने बच्चे पंजीकृत हैं उनके सभी के नाम एमडीएम में चढ़ाये जाने की बात कहते हैं जबकि सभी बच्चे कभी भी उपस्थित नहीं होते। प्रधान कहते हैं कि सभी का पैसा निकलवाकर हमें दो। प्रधानाध्यापक ने बताया कि कमीशन मांगने की एबीएसए को कई बार लिखित में भी सूचना दी जा चुकी है।
प्रधान के खिलाफ कोतवाली मोहम्मदाबाद में एससी एसटी एक्ट व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। ग्राम प्रधान के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी में मुकदमा चल रहा है।