फर्रुखाबाद: बीते दिन सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती की लखनऊ पार्क में स्थित मूर्ति को तोड़ देने से पूरे प्रदेश में माहौल गरमा गया था। जिसको लेकर फतेहगढ़ स्थित अम्बेडकर मूर्ति के पास बसपाइयों ने जमकर बबाल काटा था। जिस बजह से शुक्रवार को भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मायावती की पूर्ति टूटने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे सूबे में कल ही फैल गयी थी। जैसे ही खबर फर्रुखाबाद के बसपाइयों को मिली तो कई महीनों से शांत बैठे बसपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा। देर शाम बसपाइयों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंक दिया था। पुतला फूंकने के बाद पुलिस से धक्कामुक्की कर बसपाइयों ने पुतले को जूतों से कुचला भी था। पुलिस ने मुख्यमंत्री के पुतले के साथ घृणित कार्य से गुस्साकर बसपाइयों पर जमकर लाठीचार्ज कर दिया।
शुक्रवार को पुनः घटना न हो इसके लिए पहले से ही भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के पास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।