एसडीएम व ब्लाक प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा व कमालगंज विधायक राशिद जमाल सिद्दीकी ने बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में बैठक कर क्षेत्रीय ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। इस दौरान अधिकतर शिकायतें राशन कोटेदारों की गयीं व कुछ शिकायतें स्कूलों से सम्बंधित भी रहीं।

गुरुवार को सुबह से ही बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में क्षेत्रीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी के पहुंचते ही सभी ने अपनी अपनी समस्यायें बतानी शुरू कर दीं।
ग्रामीणों ने शिकायत की कि ग्राम सभा रामपुर माझगांव का मजरा केशरी नगला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। दीवारें बन गयीं लेंटर पड़ने को बाकी है। इसमें प्रधान पक्ष के लोगों ने प्रधान पति धर्मेन्द्र सिंह ने न्यायालय से स्टे लाकर काम को रुकवा दिया।
जिस पर एसडीएम ने दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर इस सम्बंध में बात की। दोनों लोगों को समझौता करने को कहा गया। एसडीएम ने कहा कि यह किसी की निजी बिल्डिंग नहीं बन रही है। यह विद्यालय का मामला है। बच्चों के भविश्य की बात है। जिस पर प्रधान पक्ष के लोगों ने दो दिन का समय मांगा है।
बहोरनपुर टप्पा हवेली के प्रधान प्रमोद सिंह यादव ने अपने गांव के कोटेदार नंद किशोर के खिलाफ शिकायत की कि कोटेदार राशन वितरण में धांधली कर रहा है। जिस पर एसडीएम ने कहा कि अब धांधली हो तो सूचना दें, तत्काल दुकान बर्खास्त की जायेगी।
निनौरा श्रंखलापुर के प्रधान प्रतिनिधि दिलशाद ने अपने यहां के कोटेदार की शिकायत की। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। राशन वितरण में जबर्दस्त धांधली कर रहे हैं। कोटेदार राशन मनमाने ढंग से बांट रहे हैं। जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।