नाला सफाई: ईओ, अभियंता व मुख्य सफाई निरीक्षक में ठनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में चोक नालों की सफाई को लेकर नगर पालिका ईओ, अभियंता व मुख्य सफाई निरीक्षक के बीच ठन गयी है।

अधिशासी अधिकारी आरडीबाजपेयी ने बताया कि वह तो शहर के लिये नये हैं। अभियंता व मुख्य सफाई निरीक्षक काफी समय से यहां तैनात हैं। नालों की जो स्थिति है, उससे साफ है कि वर्षों से इनकी सफाई नहीं हुई है। नालों की स्थिति व उन पर बनी सड़कों की तकनीकी जानकारी अभियंता के पास होनी चाहिये। परंतु अभियंता अतुल शर्मा से कई बार पूछा गया, हर बार वह अपने पास कोई अभिलेख न होने की बात कह कर टाल जाते हैं। उन्होंने बतया कि नालों की सफाई के विषय में मुख्य सफाई निरीक्षक केके गुप्ता भी कोई साफ जवाब नहीं देते हैं। उन्होंने बताया कि वह संबंध में वस्तुस्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराने जा रहे हैं।