नाला मछरट्टा पर ईओ पिटे: चोक नाला न खुलने से परेशान नागरिकों ने लगाया जाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के नाला मछरट्टा के दो सप्ताह से अधिक से चोक नाले को लेकर मोहल्लेवासी गुरुवार को प्रातः ही उग्र हो गये थे। नागरिकों ने सुबह से ही नाला मछरट्टे पर बांस लगाकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की भी पिटाई कर दी।

विदित हो कि बीते तकरीबन 20 दिनों से नाला मछरट्टा स्थित सदर विधायक विजय सिंह के आवास के बाहर नगर पालिका द्वारा सड़क खोदकर नाला तो खोल दिया गया लेकिन नाले की सफाई न होने से सड़क लगभग 20 दिन से खुदी पड़ी है। जिसमें कई जानवर व बच्चे इत्यादि भी गिर चुके हैं। जिससे खिसियाये मोहल्लेवासियों ने नाला मछरट्टा तिराहे पर बल्ली लगाकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आर डी बाजपेयी अकेले ही मोहल्ले में जाम लगाये नागरिकों के पास पहुंच गये। पहले से ही उग्र रूप धारण किये मोहल्लेवासियों ने ईओ के साथ हाथापाई कर दी। समझदार लोगों के बीच बचाव से पूर्व ही उनके कई हाथ पड़ गये। कुछ शरारती युवकों ने तो ईओ को खुदे नाले में धक्का देने का भी असफल प्रयास किया। मामला गरमाता देख अधिशासी अधिकारी मौके से खिसक गये।

सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। जाम लगाये नागरिकों से बात की। नागरिकों ने बताया कि गहरी खुदी सड़क में कई जानवर व बच्चे गिर चुके हैं। जिससे लोगों व उनके बच्चों की जान पर खतरा मंड़रा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने नगर पालिका ईओ को आर्देशित करते हुए कहा कि खुदी पड़ी सड़क के चारो तरफ 9 इंच की मोटी दीवार फिलहाल बनवा दी जाये। जिससे कोई व्यक्ति नाले में नहीं गिरेगा। आश्वासन के बाद नागरिकों ने जाम खोल दिया।