अर्न्तजनपदीय स्थानांतरण पर जाने वाले शिक्षकों के स्थान पर बाहर से आने वाले ही होंगे नियुक्त

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि अर्न्तजनपदीय स्थानांतरण की सूची में विलम्ब से समायोजन प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि समायोजन के दौरान अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण सूची को ध्यान में रखा जायेगा। श्री पटेल ने बताया कि स्थानांतर पर जाने वाले शिक्षकों से रिक्त स्थानों पर बाहर से आने वाले शिक्षकों को तैनात किया जायेगा। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जनपद में शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जायेगा। बंद व एकल विद्यालयों को समायोजन के माध्यम से खोलने की व्यवस्था की जायेगी।

शासन की ओर से विगत सप्ताह जारी शिक्षकों के अर्न्तजनपदीय स्थानांतरण की सूची इंटरनेट पर तो उपलब्ध है परन्तु इसकी हार्ड कापी अभी तक जिला मुख्यालयों को उपलब्ध नहीं हो सकी है। स्थानांतरण से प्रभावित शिक्षक कार्यमुक्त होने के लिए दबाव बना रहे हैं परन्तु जनपद स्तर पर सूची उपलब्ध न होने के कारण इनको अभी कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने बताया कि शासनादेश प्राप्त होने के बाद ही शिक्षकों के कार्यमुक्त किये जाने की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।

उन्होंने बताया कि अर्न्तजनपदीय स्थानांतरण सूची प्राप्त होने में विलम्ब का प्रभाव समायोजन पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि समायोजन एक समयबद्ध प्रक्रिया है। जिसको निर्धारित तिथि के बाद किया ही नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि समायोजन सूची जारी करते समय अर्न्तजनपदीय स्थानांतरणों को ध्यान में रखा जायेगा। श्री पटेल ने कहा कि स्थानांतरण पर कार्यमुक्त शिक्षकों के रिक्त स्थानों पर बाहर से आने वाले शिक्षकों को तैनात कर दिया जायेगा।

श्री पटेल ने बताया कि समायोजन के माध्यम से जनपद के बंद व एकल विद्यालयों को संचालित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जायेगा।