फर्रुखाबाद : लोकसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशिता के दावेदार पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश दीक्षित ने पार्टीजनों से निष्पक्ष और निर्भीक होकर पार्टी हित और जनहित में पर्यवेक्षक और पार्टी हाईकमान से अपनी बात कहने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के उत्थान में ही सबका हित है। श्री दीक्षित ने कहा कि प्रायोजित कार्यक्रमों से विचलित या प्रभावित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त से पदयात्रा के माध्यम से अपना जन सम्पर्क अभियान प्रारंभ करेंगे। वह आज यहां नेहरू रोड स्थित अपने जन सम्पर्क कार्यालय तथा लोहियापुरम आवास विकास स्थित अपने आवास पर आए सहयोगियों समर्थकों से विचार विमर्श कर रहे थे।
श्री दीक्षित ने कहा कि उन्होंने अपने पार्टी संगठन तथा पार्टी की चुनावी संभावनाओं के संदर्भ में पर्यवेक्षक को विस्तार से बता दिया है। अपने लगभग पचास वर्ष के सार्वजनिक जीवन में उन्होंने पहली बार पार्टी प्रत्याशिता के लिए विधिवत आवेदन किया है। वह कभी यह दावा नहीं करते कि वह दूध के धुले हैं और मुंह में सोना डाले हैं। मानवीय कमजोरियों और गल्तियों से वह परे नहीं हैं। परन्तु उनकी कोशिश सदैव यही रहती है कि उनसे कम से कम गल्तियां हों। इस सम्बंध में निर्णय देने का अधिकार लोकतंत्र में जनता को है। पार्टी और जनता का जो निर्णय होगा वह पूरी विनम्रता से उसे स्वीकार करेंगे।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने पार्टीजनों से अनुरोध किया कि विभिन्न कारणों से जो साथी पर्यवेक्षक से नहीं मिल सके। उन्हें निष्पक्ष और निर्भीक होकर पार्टी और जनहित में पर्यवेक्षक और पार्टी हाईकमान को अपनी बात बतानी चाहिए। श्री दीक्षित ने पूरे संसदीय क्षेत्र के साथियों से अनुरोध किया कि उनके स्वयं के विषय में जिसकी जो राय और आकलन हो उसे पर्यवेक्षक और पार्टी हाईकमान को अवश्य बतायें। प्रायोजित कार्यक्रमों से विचलित और प्रभावित होने की आवश्यकता नहीं है। वह 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस से पदयात्रा के माध्यम से दरबाजे दरबाजे जाकर प्रत्येक व्यक्ति से मिलने का प्रयास अपने साथियों के सहयोग से करेंगे। इसी अभियान के माध्यम से वह लोकसभा चुनाव में न्यूनतम 80 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करेंगे। पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनका मानना है कि अधिकतम मतदान से जातिवाद, सांप्रदायिकता, बेईमानी, भ्रष्टाचार सहित राजनीति में व्याप्त संड़ांध और गंदगी को दूर किया जा सकता है।