दलालों के भय से लिपिक काम छोड़कर छुट्टी पर, एएसपी के सामने आरटीओ की चुप्पी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद का आरटीओ कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा तो वैसे भी बना हुआ है लेकिन अब यह सीमा चरम पर पहुंच चुकी है। अब तो दलालों के भय से लिपिक काम छोड़कर छुट्टी पर चले गये हैं। बीते दिन ही कुछ दलालों ने एक लिपिक से गाली गलौज कर दी थी। जिससे लिपिक छुट्टी पर चला गया। समस्या को गंभीर देखते हुए आरटीओ डा0 कयूम खां व एआरटीओ सियाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह से की। वहां मौजूद सीओ सिटी ने दलालों के नाम बताने को कहा तो आरटीओ चुप्पी साध गये।

जानकारी के अनुसार बीते दिन आरटीओ कार्यालय के लिपिक अजय कुमार से कुछ दलालों ने पैसों के लेनदेन को लेकर गाली गलौज कर दी थी। आये दिन दलालों के द्वारा गाली गलौज से परेशान लिपिक काम छोड़कर छुट्टी पर चला गया। पहले से ही लिपिक आशुतोष शुक्ला छुट्टी पर चल रहे थे। जिस कारण दोनो लिपिकों के छुट्टी पर चले जाने से मंगलवार को आरटीओ कार्यालय में कोई भी काम करने के लिए कर्मचारी नहीं बचा। तब समस्या को गंभीर देखते हुए आरटीओ डा0 कयूम खां व एआरटीओ सियाराम अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह से मिले। जिस पर उन्होंने फोर्स भेजकर दलालों को पकड़वाने की बात कही। वहीं मौजूद क्षेत्राधिकारी सदर विनोद कुमार ने एआरटीओ से कुछ दलालों के नाम बताने को कहा तो एआरटीओ चुप्पी साध गये और उन्होंने दलालों के नाम नहीं बताये। जिस पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यदि हम लोग फोर्स के साथ आरटीओ कार्यालय जाते भी हैं तो दलाल भाग जाते हैं। तो बिना नाम बताये इस प्रकार किस व्यक्ति को पकड़ा जायेगा। फिलहाल आरटीओ कार्यालय दलालों का अड्डा बना हुआ है। जिन पर अभी तक कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही है।