निःशुल्क ओ लेवल कप्यूटर प्रशिक्षण हेतु 20 छात्र चयनित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पिछड़ा वर्ग छात्रों को निःशुल्क ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिये जाने हेतु पूर्व में आवेदन मांगे गये थे। जिसके तहत मंगलवार को 36 छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के बाद 20 छात्रों का चयन कमेटी ने चयन कर लिया।

जानकारी के अनुसार जनपद में पिछड़ा वर्ग के छात्रों को निःशुल्क ओ लेवल कप्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए 20 छात्रों का चयन किया जाना था। जिसके लिए बीते दिनों छात्रों से आवेदन मांगे गये थे। कम्प्यूटर प्रशिक्षण पाने के लिए कुल 38 छात्रों ने आवेदन पत्र विभाग को भेजे थे। जिनमें से दो छात्रों की आय अधिक होने के कारण उनके फार्म निरस्त कर दिये गये। बचे हुए 36 छात्रों को साक्षात्कार के लिए मंगलवार को बुलाया गया। सुबह 11 बजे से हुए साक्षात्कार कमेटी में एडीएम कमलेश कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रामअनुराग वर्मा, कम्प्यूटर प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे। सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि जो भी छात्र इंटरव्यू पास कर लेगा उसे निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें कुल 20 छात्रों को साक्षात्कार के बाद चयन कर लिया गया।