कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज में क्षेत्र के प्रधानों ने प्रधानसंघ गठित किये जाने को लेकर चुनाव सम्पन्न कराने की योजना बनायी। जिसमें सुबह-सुबह सभी प्रधान इकट्ठे हो गये। यह सूचना ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी को लगी तो उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए प्रधानसंघ का चुनाव स्थगित कर दिया।
जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लाक कमालगंज में क्षेत्र के प्रधान इकट्ठे हुए। इकट्ठे होने के बाद प्रधानसंघ गठन के लिए वोटिंग होनी थी। जिससे ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने अनिश्चितकालीन के लिए प्रधानसंघ का चुनाव टाल दिया।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव लगे हुए हैं। हम सभी लोग मिलकर लोकसभा के चुनाव की तैयारियां करें। इसके बाद में प्रधानसंघ का चुनाव करवायेंगे। इसमें कुछ प्रधानों ने नाराजगी भी जतायी। प्रधानों ने कहा कि हम लोग सब चुनाव के लिए आये थे। यह बात पहले ही बता दी जाती तो हम लोग अपने अपने काम छोड़कर यहां क्यों आते।
सूत्रों के मुताबिक ब्लाक प्रमुख का मानना है कि यदि प्रधानसंघ का चुनाव करा दिया जायेगा तो प्रधान दो गुटों में बंट जायेंगे और उन्हें आने वाले 2014 के लोकसभा चुनाव में इसका घाटा उठाना पड़ेगा। जिससे उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए प्रधानसंघ का चुनाव टाल दिया है।