पर्यवेक्षक के सामने सपाइयों में धक्का-मुक्की, रंजीत ने रोया दुखड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: डाक बंगले में पूर्व नगर उपाध्यक्ष रंजीत चक और महानगर अध्यक्ष महताब खान में नोंकझोंक हो गई। चक ने अध्यक्ष के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। वरिष्ठ नेताओं के बीच यह नजारा देख लोग अवाक् रह गए।

वास्तव में रंजीत चक नयी महानगर कमेटी में स्थान न मिलने से महानगर जिलाध्यक्ष महताब खान से नाराज हैं। सपा के आंदोलनों में अपनी भागीदारी के फोटो दिखने वह आज पर्यवेक्षक के पास आये थे। तभी महानगर अध्यक्ष ने कोई टिप्पणी कर दी। चक गुस्साते हुए बाहर आये और फिर गालियाँ देते हुए अन्दर गए। चक बहाने से महताब को बाहर बुला लाये। बाहर आकर चक ने महताब खान के साथ अभद्रता शुरू कर दी और धक्का मुक्की करने लगे। जोर-जोर कि आवाजें सुनकर अन्दर से कई नेता बाहर आ गए। रवि शरण यादव और जीतेन्द्र यादव ने किसी तरह दोनों नेताओं को अलग किया, बाद में चक के साथ रजत क्रन्तिकारी ने पर्यवेक्षक से पूरे मामले की शिकायत की।

हालांकि देर बाद में महताब खां ने अभद्रता की घटना से इनकार करते हुए कहा कि रंजीत चक जैसे लोग गंभीरता से लिये जाने के योग्य नहीं हैं। उन्होंने बताया कि रंजीत चक ने बाहर खड़े होकर चिल्लाना शुरू कर दिया कि मैंने अपनी बीवी के गहने गिरवीं रखकर पार्टी का कार्य किया। अब इस तरह की बातों का कोई अर्थ तो होता नहीं है। हाथापाई की बात गलत है, न ही उनकी इतनी हिम्मत है।