मंत्री के कोल्ड स्टोरेज के अंदर कर्मचारी की मौत, रात में ही पोस्टमार्टम की तैयारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम जाजपुर बंजारा निवासी 50 वर्षीय संतराम शाक्य पुत्र केदारनाथ शाक्य की भूड़नगरिया स्थित मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के कोल्ड के अंदर मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मंत्री मौके पर पहुंचे। मंत्री व उनके समर्थकों ने परिजनों को ढाडस बधाने के अलावा शव का पोस्टमार्टम रात में ही कराने के लिये भी स्वास्थ्य विभाग के अधिककारियों पर दबाव बनाया।

मृतक संतराम शाक्य व्यावसायिक शिक्षा एवं होमगार्ड मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के भूड़नगरिया स्थित कोल्ड स्टोरेज में वर्षों से लोडिंग क्लर्क के पद पर कार्य कर रहा था। दोपहर बाद संतराम कोल्ड स्टोरेज के अंदर तापमान चेक करने के लिए घुसा और तकरीबन 20 मिनट तक निकल कर बाहर नहीं आया तो कोल्ड स्टोरेज के अन्य कर्मचारियों ने संतराम की तलाश शुरू की। काफी देर तलाश करने के बाद संतराम शाक्य कोल्ड के अंदर चेम्बर में मूर्छित अवस्था में पड़ा मिला। कोल्ड कर्मचारी संतराम को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। मृतक की पत्नी मीरादेवी व पुत्र श्यामबीर का रो रो कर बुरा हाल था।

मृतक की पत्नी मीरादेवी व पुत्र श्यामबीर को डांडस बंधाते हुए मंत्री ने उसके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात भी कही है। सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह, आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह ने जांच पड़ताल की। चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल ने शव का पंचनामा भरा। शव का पोस्टमार्टम रात्रि में ही कराने के लिए मंत्री व उनके समर्थक प्रयासरत दिखे। जिसके लिए उन्होंने सीएमएस नरेन्द्र बाबू कटियार व अन्य अधिकारियों से भी बात की।