फर्रुखाबाद: जिला सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने कुबेरपुर घाट के ग्राम प्रधान पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त बताया है। उन्होंने कहा है कि प्रधान ने इंदिरा आवास, मनरेगा, गली निर्माण इत्यादि में भारी अनियमितता की है। जिसकी जांच कराकर प्रधान पर सख्त कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को सौंपे गये ज्ञापन में जिला सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि बढ़पुर ब्लाक के ग्राम कुबेरपुर घाट के वर्तमान प्रधान ने मनरेगा के तहत कई गड़बड़ियां की हैं। जिसमें रामनिवास उन्होंने कहा है कि रामनिवास, मुनेश्वर व सुभाष के पास रायफल है और चार पहिया गाड़ियों के मालिक हैं। इनके भी जॉबकार्ड बनाकर अवैध ढंग से पैसा निकाल लिया गया है। किसान सहायक मित्र अशोक कुमार का भी जॉबकार्ड बनाया गया है, छात्रवृत्ति में भी तमाम अनियमिततायें बरती गयीं हैं। राशन वितरण की दुकान प्रधान के परिजनों को दी गयी है।
उन्होंने कहा है कि इंदिरा आवास योजना में रामदेवी पत्नी रामसनेही बढ़ई के स्थान पर सावित्री देवी पत्नी रामसनेही पाल के नाम से पैसा निकाल लिया गया है। उर्मिला देवी पत्नी रतीराम भुर्जी के स्थान पर ओमवती पत्नी प्रकाश लोधी के नाम से पैसा निकाला गया, रामवती पत्नी रामशरण भुर्जी के स्थान पर रेशमवती पत्नी गिरीश के नाम से पैसा निकाला गया। सुखदेवी पत्नी मनोज यादव के स्थान पर किसी अज्ञात महिला की फोटो लगाकर पैसा निकाला गया।अनीतादेवी पत्नी आशाराम कहार के स्थान पर मीरादेवी पत्नी अखिलेश निवासी छोटा फतेहपुर के नाम से पैसा निकाल लिया गया है। ढेंचा वितरण में भी किसानों से 50-50 रुपये की वसूली की गयी है।
सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि प्रधान द्वारा की गयीं अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की जांच कराकर कार्यवाही की जाये। यदि प्रधान के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तो संगठन सत्याग्रह करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, राधेश्याम वर्मा, मुन्नालाल, देवेन्द्र सिंह, राम मिश्रा आदि मौजूद रहे।