फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद में तैनात दरोगा डम्बर सिंह पर शिकायती प्रार्थनापत्रों को दबाकर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में जिलाधिकारी को भी शिकायतीपत्र दिया है। पीड़िता ने अपराधियों पर कार्यवाही व मुकदमें की पैरवी के लिए पचास लाख रुपये दिये जाने की मांग की है।
मोहम्मदाबाद के ग्राम दौदापुर निवासी लीलावती ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से भेंट कर मोहम्मदाबाद में तैनात दरोगा डम्बर सिंह पर अपराधियों को संरक्षण देने व उच्चाधिकारियों को गलत सूचना देकर न्यायालय को भी गुमराह करने की बात कही गयी है। लीलावती ने जिलाधिकारी से कहा कि उसके पति स्व0 मुन्शीलाल की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें मुख्य आरोपी दरोगा डम्बर सिंह ही है। उसी ने मेरे पति मुन्शीलाल की हत्या करवायी थी। हत्या की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं की गयी। मेरे पति मुन्शीलाल ने आरोपियों के विवाद की एनसीआर 124/12 हत्या होने से पहले ही दर्ज करायी थी। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। एनसीआर दबाकर मेरे पति की हत्या करवा दी गयी।
26 जून 2012 को मेरे पति की हत्या भूमि राजस्व को हथियाने के चक्कर में करायी गयी। जिस भूमि पर हम रह रहे हैं वह मेरी ही है। पीड़ित लीलावती ने बताया कि उसकी 50 लाख रुपये की कीमत की भूमि पर कब्जा करने के इरादे से मेरे पति की हत्या करायी गयी। जिस पर दबंगों का कब्जा है। हमारे पास पैसा नहीं है अतः मुझे 50 लाख रुपये दिलवाये जायें। जिससे मैं मुकदमें की पैरवी कर सकूं।