शांति कमेटी की बैठक में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): रमजान के महीने को देखते हुए थाना कमालगंज में उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत के ईओ सर्वेश कुमार को सफाई व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रोजेदारों को पूरे महीने भर किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होने दी जाये। उन्होंने कहा कि शाम अफ्तार व सुबह 3 से चार बजे के बीच शहरी के समय आवश्यक रूप से पेयजल आपूर्ति दी जाये।

राजेपुर सरायमेदा के प्रधान चंदा फौजी ने एसडीएम से कहा कि गांव में नाला बनवाया गया था। जिस पर ग्रामीणों ने अवैध तरीके से लेट्रीन व मकान बना लिये हैं। जिससे नाला की सफाई नहीं हो पा रही है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने प्रधान से कहा कि लिखित में शिकायत दें। अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जायेगा। वहीं ईओ नगर पंचायत से कहा कि कस्बे में सुअर मालिकों से कह दिया जाये कि कहीं भी सुअर न घूमें वह पूरे महीने भर अपने सुअर बाड़ों में ही रखें।

लोगों ने मांग की कि गांवों में गलियों में पशु इत्यादि बांध दिये जाने से रोजेदारों को खासी दिक्कतें होती हैं। जिस पर थानाध्यक्ष कमालगंज ने ग्रामीणों से कहा कि वह लोग रोड पर पशु बांधने वालों के नाम दें आकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। शांति कमेटी में कस्बे के प्रबुद्ध लोगों के अलावा क्षेत्र के प्रधान भी मौजूद रहे।