ब्लाक समन्वयक व प्रेरक चयन में हुई धांधली, विज्ञप्ति निरस्त करने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वित्तीय वर्ष 2011-12 में किये गये ब्लाक समन्वयक, जिला समन्वयक व प्रेरक के पदो ंके चयन में हर तरफ धांधली की गयी है। इतना ही नहीं विज्ञप्ति के अनुसार अंतिम तिथि के बाद भी आवेदन जमा किये गये व कुछ आवेदनों को गायब भी किया गया। यह आरोप तहसील दिवस में मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम निसाई निवासी अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र ने लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पूर्व में किया गया चयन निरस्त कर दोबारा विज्ञप्ति जारी करके चयन किया जाये।

तहसील दिवस में दिये गये पत्र में अनिल कुमार ने कहा है कि विगत वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए 16 दिसम्बर 2011 को विभिन्न समाचार पत्रों में साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला समन्वयक, ब्लाक समन्वयक एवं प्रेरक के लिए आवेदन मांगे गये थे। जोकि ग्राम प्रंचायत में बने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास जमा करने थे। उस समय शीतकालीन अवकाश होने के कारण विद्यालय बंद थे। प्रचार प्रसार न होने व विद्यालय बंद होने से आवेदन समय से जमा नहीं हो पाये थे।

विज्ञप्ति के अनुसार सभी पदों पर चयन 31 मार्च 2012 तक के लिए ही था। 31 मार्च 2012 तक की निकली विज्ञप्ति के पदों का चयन अभी तक नहीं हो पाया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा कई आवेदकों के आवेदन गायब कर दिये गये और निर्धारित तिथि के बाद फार्म जमा कर चेहते लोगों का चयन करने के लिए फर्जी साक्षरता कार्यक्रम में भाग लेने का प्रमाणपत्र लगाकर धांधली की गयी है।

अनिल कुमार ने मांग की है कि साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत लोक शिक्षा केन्द्र के प्रेरक चयन हेतु पूर्व की विज्ञप्ति की समय सीमा 31 मार्च 2012 समाप्त होने के कारण व प्रेरकों के चयन में धांधली किये जाने के कारण पूर्व विज्ञप्ति निरस्त कर नई विज्ञप्ति निकालकर पात्र आवेदकों का चयन किया जाये।