गांधी दर्शन प्रतियोगी परीक्षा करायेगा सर्वोदय मण्डल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के मदारबाड़ी स्थित क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम में सर्वोदय मण्डल/ मित्र मण्डल की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें हाईस्कूल, इंटर व डिग्री कालेजों में 23 सितम्बर को गांधी दर्शन प्रतियोगी परीक्षा कराये जाने की बात कही गयी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश सर्वोदय मण्डल के उपाध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार ने बताया कि परीक्षा में कक्षा 6 से परास्नातक कक्षाओं के छात्र व छात्रायें भाग ले सकेंगे। परीक्षा परिणाम मेरिट लिस्ट के आधार पर घोषित किये जायेंगे। परीक्षा में गांधी की आत्मकथा, हिन्द स्वराज, सर्वोदय दर्शन पुस्तकों से प्रश्नपत्र तैयार कराये जायेंगे। यह पुस्तकें छात्रों व छात्राओं को उनके विद्यालय में उपलब्ध करायी जायेंगी। प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय, अति लघुउत्तरीय, विस्तृत उत्तरीय उत्तरों पर तैयार किया जायेगा। परीक्षा से सम्बंधित पुस्तकें व फार्म विद्यालय के प्रधानाचार्यों के माध्यम से पहुंचा दिये जायेंगे।

गोपालबाबू ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की मैरिट के आधार पर लैपटाप, टेबलेट, साइकिल, टेबल फैन, टेबल चेयर, पाठय पुस्तक, टेबिल लेम्प, वाटर कूलर, छाता, हाथघड़ी आदि विजयी प्रतिभागियों को दिये जायेंगे। 100 से अधिक सांत्वना पुरस्कार दो अक्टूबर को जिला मुख्यालय फर्रुखाबाद में वितरित किये जायेंगे।

इस दौरान लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, विद्यानंद आर्य, चन्द्रपाल वर्मा, अतुल शर्मा, अनिल कुशवाह, सोनू मिश्रा, सुजीत अवस्थी, मोहन मिश्रा, विपिन पाण्डेय, विजय यादव, राममूरत, वीरेन्द्र आर्य आदि उपस्थित रहे।