फर्रुखाबाद: बीते दो दिन पूर्व फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धन्सुआ के मोहल्ला नगला बड़ाताल निवासी राहुल पुत्र किशुनदयाल की गोली लगने से मौत हो गयी थी। जिसका आरोप उसके ही भाई ने राहुल की पत्नी कुसमा पर लगाया था। पुलिस ने आज महिला का चालान कर दिया।
विदित हो कि बसपा से एमएलसी सतीश जाटव की गाड़ी के ड्राइवर राहुल की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी पुलिस से सुलझाये नहीं सुलझ रही। आखिर बंद कमरे के अंदर क्या हुआ यह तो सिर्फ मृतक राहुल या उसकी पत्नी कुसमा ही जानती है। पुलिस अभी भी हत्या के मुख्य व्यक्ति का नाम उजागर नहीं कर पा रही है। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया परन्तु मृतक राहुल की हत्या की आरोपी उसकी ही पत्नी कुसमा का चालान नहीं कर रही थी। इसके बावत मृतक राहुल के पिता किशनलाल जाटव व मां किशनादेवी अन्य परिजनों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह से उचित कार्यवाही करने व आरोपी कुसमा को तत्काल जेल भेजने की मांग की।
उधर एएसपी ओमप्रकाश के निर्देश पर आरोपी कुसमा को धारा 306 के अन्तर्गत पुलिस ने चालान कर दिया। अदालत में उसे पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसआई हरिश्चन्द्र ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। फिलहाल कुसमा का लोहिया अस्पताल में परीक्षण कराने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
कुसमा के अनुसार राहुल ने खुद ही मारी थी गोली
अपने ही पति की हत्या में आरोपी बनी कुसमा रो रो कर चिल्ला रही है कि उसके पति ने खुद ही गोली मारी है। लेकिन बेचारी की कोई सुनने वाला नहीं है। कुसमा के अनुसार उसका पति से झगड़ा चल रहा था। उसे नहीं मालूम था कि पति के पास रखे तकिये के नीचे तमंचा था। एकाएक पति ने तकिये के नीचे से तमंचा निकालकर अपने सीने में गोली मार ली। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। लेकिन परिजनों ने घटना की सूचना लगते ही कुसमा पर ही हत्या का आरोप जड़ने शुरू कर दिए ।कुसमा ने फिर वही बात जेल जाने से पहले दोहराई कि राहुल अपने भाई की साली पूजा से प्यार करता था। उससे शादी करने का मन बना रहा था। राहुल के घर वाले पूजा को पसंद करने लगे थे। मुझसे अक्सर मारपीट करने लगे थे व आये दिन घर से निकाल देते थे। घटना होने के बाद पहले से ही मुझसे असंतुष्ट ससरालियों ने पति की हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया व कोतवाली में मेरे ही खिलाफ तहरीर दे दी।