मेजर एसडी सिंह कालेज: 85 लाख की अवैध वसूली के विरोध में बीपीएड छात्रों ने लगाया जाम

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): मेजर एसडी सिंह पी जी कालेज मोहम्मदाबाद में बीपीएड छात्रों से अवैध वसूली से गुस्साये छात्रों ने मोहम्मदाबाद के रोहिला चौराहे पर जाम लगा दिया। छात्रों का कहना है कि कालेज प्रशासन ने उनसे सेन्टर सुकेन्द्र रहने व नकल करवाकर 80 प्रतिशत मार्क दिलवाने का ठेका लिया था। जिसके लिए उनसे 1 लाख 60 हजार रुपये रिश्वत ली गयी थी। लेकिन अब परीक्षा केंद्र अन्यत्र बनाये जाने से प्रबंधक ने हाथ खड़े कर दिये है। इसके अतिरिक्त छात्रों से प्रवेशपत्र के नाम पर दस-दस हजार रुपये और मांगे जा रहे हैं। बीपीएड में कुल 50 छात्र पंजीकृत हैं। इस प्रकार प्रतिछात्र 1 लाख 70 हजार की दर से कुल 85 लाख रूपये की अवैध वसूली का मामला है। समाचार लिखे जाने तक उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा मौके पर पहुंच गये हैं। उन्होंने जाम खुलवाकर वार्ता के लिये प्रबंधक को बुलाया है।

मोहम्मदाबाद स्थित मेजर एस डी सिंह पी जी कालेज में बीपीएड के छात्रों ने इस आशा से एक लाख 60 हजार रुपये कालेज प्रशासन को रिश्वत के तौर पर दिये थे कि उन्हें बीपीएड परीक्षा में नकल करवाकर 80 प्रतिशत मार्क्स दिला दिये जायेंगे। लेकिन अब कालेज प्रशासन अपनी कही गयी बात पर खरा नहीं उतर पा रहा है। बीपीएड छात्रों का सेन्टर अन्यत्र जाने से गुस्साये छात्रों ने पहले तो कालेज प्रशासन से अपने पैसे वापस देने को कहा। कालेज प्रशासन ने इस बावत पहले छात्रों से वादा किया था कि यदि वे नकल नहीं करा पाते हैं तो विश्वविद्यालय फीस 24 हजार रुपये छोड़कर बाकी रुपये छात्रों को वापस कर दिये जायेंगे। लेकिन शुक्रवार को जब छात्र कालेज में पहुंचे तो प्रबंधक अनार सिंह यादव ने छात्रों से मिलने से ही मना कर दिया। इतना ही नहीं छात्रों से 10 हजार रुपये प्रति छात्र प्रवेश पत्र के लिए भी वसूली की गयी। जिससे गुस्साये लगभग आधा सैकड़ा छात्रों ने रोहिला चौराहे पर जाम लगा दिया। छात्रों की मांग है कि उनसे वसूले गये एक लाख 60 हजार रुपये वापस कराये जायें। छात्र जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। बाद में एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान छात्र मयंक, अभिषेक, हेमेन्द्र, शिवप्रताप, रीतेश, संदीप, विपिन गुप्ता, अतुल सिंह, कमल, धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।

विद्यालय प्रबंधतंत्र वसूली से मुकरा, मांगी रिश्व की रसीद

वहीं विद्यालय प्रबंधतंत्र वसूली की बात को झूठा बता रहा है। प्रबंधक का कहना है कि छात्र झूठा आरोप लगा रहे हैं यदि उनसे वसूली हुई है तो वह इस बात की रसीद दिखायें।

छात्रों ने जेसीबी चालक को पीटा
रोहिला चौराहे पर छात्रों ने लगभग सवा 12 बजे ही जाम लगा दिया। जाम कई घंटों तक लगे रहने से वहां से एक जेसीबी चालक जेसीबी लेकर निकला तो छात्रों ने जेसीबी को रुकवाकर उसे भी मुख्य मार्ग पर जाम लगाने के लिए खड़ा करवा दिया। इतना ही नहीं जब चालक ने जेसीबी लगाने से मना किया तो छात्रों ने चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी। सूचना पर जेसीबी मालिक रामकुमार निवासी घुरुआ नगला भी मौके पर पहुंच गये।