सर्किल रेट बढ़ने का विरोध: वकीलों ने सबरजिस्ट्रार कार्यालय बंद कराया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बैनामे पर सर्किल रेट में की गयी बढ़ोत्तरी के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। शुक्रवार को तहसील सदर के अधिवक्ताओं ने सर्किल रेट बढ़ोत्तरी के विरोध में हड़ताल रख सब रजिस्ट्रार कार्यालय का गेट बंद करा दिया। अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक सर्किल रेट में की गयी बढ़ोत्तरी वापस नहीं ली जाती वे लोग बैनामे व रजिस्ट्री इत्यादि नहीं होने देंगे।

सर्किल रेट में की गयी बढ़ोत्तरी के विरोध में वकीलों द्वारा की जा रही हड़ताल व आंदोलन अब उग्र रूप धारण करता दिखायी दे रहा है। शुक्रवार को तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पूर्णतः हड़ताल की घोषणा की। सभी ने एक स्वर में उपनिबंधक कार्यालय पहुंचकर उनके कार्यालय का दरबाजा बंद कर दिया। कार्यालय का दरबाजा बंद करने के बाद अधिवक्ता काफी देर तक उपनिंबंधक कार्यालय के गेट के बाहर कुर्सियां डाले बैठे रहे।

अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक सर्किल रेट की बढ़ोत्तरी को कम नहीं किया जायेगा तब तक कोई भी रजिस्ट्री इत्यादि नहीं होने दी जायेगी। अधिवक्ता अपनी लड़ाई को तब तक जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती।

इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतर सिंह कटियार, प्रदीप सक्सेना, जितेन्द्र सक्सेना, फिरोज अली खां, सामेन्द्र सक्सेना, राहुल दीक्षित, राकेश सक्सेना, नितीश शुक्ला, प्रताप दुबे, आशिफ अली खां, ओमप्रकाश दुबे, अतुल कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।