फर्रुखाबाद : जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व धनाण्डय व्यक्तियों में सुमार चन्द्रप्रकाश अग्रवाल उर्फ पिक्कोबाबू अब समाज सेवा सेवा के लिए देश भर में धूम मचा दी है। पिक्कोबाबू को उनके द्वारा कैंसर उन्मूलन के लिए किये गये योगदान के लिए राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटिल ने उन्हें सम्मानित किया है। पिक्को बाबू को यह सम्मान अमरावती कैंसर हास्पिटल में किये गये सहयोग व योगदान के लिए दिया गया है। उनका समाजसेवी के रूप में अमरावती हास्पीटल में 18 संचालकों में से एक है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ पिक्को बाबू को केन्सर उन्मूलन में दिये अभूतपूर्व योगदान के लिये भारत की माहामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरूस्कृत एवं सम्मानित किया गया। जनपद मे पिक्को बाबू को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किये जाने की सूचना मिलते ही लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि उन्होंने अपना व अपने परिवार का ही नहीं पूरे जनपद का नाम देश में रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि के लिए लोगों ने उनके घर पर जाकर बधाई दी।
उधोगपति चन्द्र प्रकाश अग्रवाल महाराष्ट्रके अमरावती केन्सर अस्पताल के 18 संचालकों में से एक है। उक्त अस्पताल के केन्सर उनमूलन में विशेष योगदान और भूमिका को देखते हुये भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने इस गर्मामयी पुरूस्कार के लिये राष्ट्रीय स्तर पर श्री अग्रवाल का चयन करके न केवल उनका बल्कि पूरे जनपद का गौरव बढ़ाया है। पूरा जनपद इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए गदगद है।