फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नल पर कपड़े साफ कर रहे नेकपुर कला निवासी साधु वेदपाल सिंह के पैसे व मोबाइल चुराते समय कुछ लोगों ने धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी।
साधु वेदपाल सिंह ने बताया कि वह टैक्सी पर बैठकर लोहिया अस्पताल की तरफ आ रहा था तभी अचानक किसी बाइक सवार ने उससे कहा कि उसके कुर्ते पर किसी ने उल्टी कर दी है। कुर्ता उतारकर साधु टैक्सी से उतर गया और सपा कार्यालय के बाहर लगे नल पर कपड़े धोने लगा। मोबाइल व पैसे निकालकर बाहर रख दिये। साधु वेदपाल ने बताया कि उसके पास 240 रुपये के अलावा एक मोबाइल भी था। जो उसने कपड़े धोने के समय नल के किनारे रख दिया था। पहले से ही घात लगाये बैठे भोपतपट्टी निवासी अजीत पुत्र नरेश जाटव व रवी पुत्र लालाराम जाटव ने मोबाइल व रुपये उठाकर भागने का प्रयास किया। उसी समय साधु को भनक लग गयी और वह तेजी से चिल्ला पड़ा। आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोगों ने अजीत को दबोच लिया और जमकर धुनाई भी कर दी। वेदपाल ने बताया कि अजीत ने उसे चालीस रुपये की रेजगारी वापस कर दी। दूसरा साथी रवी मोबाइल व अन्य पैसे लेकर भागने में सफल रहा। खबर लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नहीं दी गयी।